उजियारपुर : प्रखंड की अंगार पंचायत के डिहुली वार्ड 11 स्थित एक निजी स्कूल के सौजन्य से शनिवार को डिहुली ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच खेहरी बनाम सिंघिया खुर्द के बीच खेला गया. उद्घाटन प्रवीण प्रकाश, सौरभ व अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सिंघिया खुर्द ने टास जीतकर पहले खैहरी को खेलने का मौका दिया. इसमें खैहरी 74 रन बनाकर आउट हो गया. वहीं सिंघिया खुर्द ने 75 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीतकर विजेता बने. सिंघिया खुर्द के अमित कुमार बने मैन आफ द मैच. मौके पर बिट्टू, डब्लू कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार, रौशन यादव, अर्जुन कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार, अभय कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार, हिमांशु, रिजवान, रौशन, सतीश कुमार, नीतीश कुमार, बाबूलाल, रजनीश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है