परिहार. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बरसात के कारण बुधवार को प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी उफना गई. हरदी नदी में इस सीजन की यह पहली बाढ़ है. नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण परवाहा लालबंदी पथ बाढ़ का पर पानी चढ़ गया है. बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक डेढ़ से 2 फीट पानी का बहाव हो रहा है. वहीं बारा, बंसबरिया, लहुरिया व खुरसाहा समेत अन्य गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा कई गांव के सरेह में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बुधवार को सुबह से ही टिप- टिप बरसात के कारण मौसम सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि प्रखंड मुख्यालय से लेकर कई गांव में जल-जमाव होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है