धान कुटाई मील में साड़ी फंसने से महिला की मौत
धान कुटाई मील में साड़ी फंसने से महिला की मौत, मचा कोहराम
प्रतिनिधि, चांदन
चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में ट्रैक्टर में लगे धान कुटाई मील में साड़ी फंसने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तुर्की गांव निवासी राजमिस्त्री प्रभु दास की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रभु दास के घर पर ट्रैक्टर में लगा मील से धान कुटाई कर चावल की तैयारी की जा रही थी. उसकी पत्नी सोनी देवी अचानक चावल देखने के क्रम में मील के नजदीक पहुंच गई. जहां उसकी साड़ी मील में फंस जाने से गले में साड़ी से फंदा लग गया. जख्मी हालत में महिला को चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी. हादसे को लेकर पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है