सेहरा बांधने से दो दिन पहले बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
बहन को मालबथान पहुंचाकर बाइक द्वारा घर लौट रहा था युवक
प्रतिनिधि, कटोरिया
कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया व आनंदपुर थाना के बॉर्डर पर स्थित केरंगवा नदी पुल के समीप शुक्रवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान आनंदपुर थाना के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत नारायणडीह गांव निवासी हासदेव हांसदा के 22 वर्षीय पुत्र अमन हांसदा के रूप में हुई है. युवक की झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में शादी तय हो चुकी थी. आगामी 22 जून शनिवार को उसका मंडप व 23 जून रविवार को सेहरा बांध कर दूल्हा बनकर बारात लेकर निकलने वाला था. जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही थी. लेकिन इस दुर्घटना के कारण सेहरा की जगह उसके सिर कफन बंध गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणडीह गांव निवासी युवक अमन हांसदा अपनी इकलौती बहन रीना हांसदा को बाइक द्वारा मालबथान गांव स्थित ससुराल पहुंचाकर अपने घर लौट रहा था. अपने गांव से ठीक दो किलोमीटर पहले ही करेंगवा नदी पुल पर संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क किनारे स्थित चदरा के गार्डवाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जख्मी युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. एंबुलेंस द्वारा उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर कटोरिया थाना से पहुंचे अवर निरीक्षक सुभाष पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इधर मृत युवक के पिता हासदेव हांसदा, मां रुकमणी हांसदा, बड़ा भाई श्रीलाल हांसदा, चाची ढेना हांसदा आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है