27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeRajyaWest Bengalबाहरी प्रार्थियों ने स्थानीय विपक्षी दिग्गजों को दी मात

बाहरी प्रार्थियों ने स्थानीय विपक्षी दिग्गजों को दी मात

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस के तीन बाहरी उम्मीदवारों ने भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को मात दी. तृणमूल ने बर्दवान-दुर्गापुर से क्रिकेटर कीर्ति आजाद, बहरमपुर से युसूफ पठान व आसनसोल से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा था. युसूफ ने कांग्रेस के अधीर चौधरी, कीर्ति आजाद ने भाजपा के दिलीप घोष व शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के एसएस अहलूवालिया को हराया. कीर्ति आजाद व शत्रुघ्न सिन्हा बिहार से हैं.

वहीं, युसूफ पठान गुजरात के रहने वाले हैं. बहरमपुर से अधीर चौधरी को हराना युसूफ के लिए आसान नहीं था. चौधरी लगातार पांच बार यहां से चुनाव जीत चुके थे. युसूफ पहली बार चुनावी मैदान में थे. उन्होंने लगभग 85 हजार वोट से अधीर चौधरी को हरा दिया. बिहार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने 2022 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने फिर से जीत दर्ज की. उन्होंने एसएस अहलूवालिया को हराया. 1983 में विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे बिहार (झारखंड) के कीर्ति आजाद के लिए भी दिलीप घोष से मुकाबला आसान नहीं था. पर, उन्होंने घोष को लगभग एक लाख 37 हजार वोटों से हरा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें