25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 07:40 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अंतिम छह राउंड में तारिक ने जदयू प्रत्याशी दुलाल को पछाड़ा

Advertisement

19वें राउंड तक 2933 वोट से पिछे थे कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर

Audio Book

ऑडियो सुनें

सूरज गुप्ता, कटिहार. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में शुरू हुई. निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से मतगणना शुरू हुई. पर रुझान आने में काफी विलंब हो गया. करीब 11:00 बजे पहले राउंड की अधिकारिक घोषणा की गयी. जिला प्रशासन की ओर से पहले राउंड के घोषणा करते हुए बताया कि पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को 22327 मत प्राप्त हुआ है. जबकि जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को 30399 मत हासिल हुआ है. इस राउंड मे दुलाल चंद्र गोस्वामी 8082 से बढ़त बना ली है. जबकि दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनवर को 45018 वोट मिले. जबकि जदयू प्रत्याशी श्री गोस्वामी को 61307 वोट मिले. श्री गोस्वामी 16289 वोटों के अंतर से आगे है. तीसरे राउंड में श्री गोस्वामी को बढ़त मिली है. इस राउंड में श्री गोस्वामी को 92092 वोट मिले. जबकि इसके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री अनवर को 63462 वोट मिले. श्री गोस्वामी 28630 वोट से अपनी बढ़त बनाये हुए है. चौथे राउंड की घोषणा करते हुए बताया कि श्री गोस्वामी को इस राउंड में 116472 वोट प्राप्त हुआ. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री अनवर को 88165 वोट मिला. यानी श्री गोस्वामी 28307 वोट के अंतर से आगे हैं. पांचवें चरण में जदयू प्रत्याशी को 142666 वोट मिला है. जबकि तारिक को 109636 मत प्राप्त हुआ. इस राउंड में 33030 वोट से गोस्वामी में आगे रहे है. इसी तरह छठे राउंड में गोस्वामी में को 167804 तथा तारिक को 138380 वोट मिला है. इस चरण में 29425 वोट जदयू प्रत्याशी आगे रही है. सातवे राउंड में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामीको 195832 व कांग्रेस के तारिक अनवर को 155596 वोट मिला है. दुलाल 40236 से आगे रहे. आठवें राउंड में जदयू के दुलाल को 222162 व कांग्रेस के तारिक को 176017 मत मिला है. दुलाल 46135 से आगे रहे. नौवें राउंड में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 245645 मत प्राप्त किया है. जबकि कांग्रेस के तारिक ने 196919 हासिल किया है. दुलाल 48726 से आगे रहे. 10 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 270464 व कांग्रेस के तारिक को 216300 वोट मिला है. इस राउंड में दुलाल 45936 से आगे रहे है. 11 वें राउंड में जदयू के दुलाल को 291837 व कांग्रेस के तारिक को 240066 मत प्राप्त हुआ है. दुलाल 48229 से आगे रहे है. 12 वें राउंड में जदयू के दुलाल को 317251 व कांग्रेस के तारिक को 262628 मत प्राप्त हुआ है. दुलाल 45477 वोट से आगे रहे. 13 वां राउंड में जदयू के को 336326 व कांग्रेस के तारिक को 290839 वोट प्राप्त हुआ है. इस राउंड में दुलाल 45487 से आगे रहे है. 14 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 357617 व कांग्रेस के तारिक को 315806 मत प्राप्त हुआ है. दुलाल 41811 से आगे रहे. 15 वां राउंड में।जदयू के दुलाल को 373197 व कांग्रेस के तारिक को 349761 मत प्राप्त हुआ. दुलाल 23436 से आगे रहे. 16 वां राउंड में जदयू के दुलाल चंद्र को 396102 व कांग्रेस के तारिक को 375706 मत मिला है. दुलाल 20396 से आगे रहे. 17 वां राउंड जदयू के दुलाल को 416347 व कांग्रेस के तारिक को 405733 मत मिला है. दुलाल 10614 से आगे रहे. 18 वां राउंड जदयू के दुलाल को 439414 व कांग्रेस के तारिक को 432721 वोट मिला. दुलाल 6693 से आगे रहे. 19 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 462288 व कांग्रेस के तारिक को 459355 मत मिला.इस राउंड में दुलाल चंद्र गोस्वामी- 2933 से आगे रहे है.

20वें राउंड से तारिक को मिली बढ़त

मतगणना में 20 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 479329 व कांग्रेस के तारिक 491334 वोट मिला है. इस राउंड से तारिक अनवर को 12005 से बढ़त मिल गयी. 21 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 497138 व कांग्रेस के तारिक 515305 मत मिला. तारिक 18167 से आगे रहे. 22 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 507173 व कांग्रेस के तारिक को 528204 मत मिला है. तारिक 21031 से आगे रहे. 23 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 511771 कांग्रेस के तारिक को 540764 वोट मिला है. तारिक 28993 से आगे रहे. 24 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 514313 व कांग्रेस के तारिक को 551945 मत मिला. तारिक 37632 से आगे रहे. 25 वां राउंड में जदयू के दुलाल को 515310 व कांग्रेस के तारिक को 559812 मत मिला है. तारिक 44502 से आगे रहे तथा 26 वां राउंड जदयू के दुलाल को 515572 व कांग्रेस के तारिक को 562033 मत मिला है. इस राउंड में तारिक 46461 से आगे रहे. इस चुनाव में तारिक को कुल 567092 वोट प्राप्त हुआ है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुलाल को 517229 मत मिला है. तारिक 49863 से चुनाव जीत लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें