डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने के लिए हर जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा करने की सख्त निर्देश दिया. इसके पूर्व बैठक में जिला अंतर्गत संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों व वृहत परियोजनाओं में कार्य की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए. मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य करें पूर्णसंबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में एनएच-527-सी के अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं के समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त इंडो-नेपाल बॉर्डर में विभिन्न अंचलों में पथ निर्माण में उत्पन्न व्यवधान के निष्पादन के दिशा में भी आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त झीम-जमूरा तटबंध निर्माण, रातों नदी बाढ़ प्रबंधन योजना, चंदौली घाट पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ निर्माण, मेहसौल आरओबी एवं पहुंच पथ निर्माण, मोतिहारी-सीतामढ़ी भाया शिवहर नयी रेल लाइन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है