बूथों पर शामियाना, सेल्फी प्वाइंट व अन्य सुविधाओं पर 100 करोड़ से अधिक खर्च की संभावना संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के अंतिम चरण की तैयारी की जा रही है. राज्य की 40 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर व्यापक बजट बनाया गया . यह माना जा रहा है कि इस चुनाव में करीब 500 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है. चुनावी खर्च का एक बड़ा भाग बूथों पर मतदान की तैयारी को लेकर खर्च किया गया है. इसमें गर्मी से बचाव के लिए सामियाना, सेल्फी प्वाइंट, पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप और अन्य सुविधाएं बहाल की गयी हैं. यह माना जा रहा है कि इस प्रकार की तैयारियों पर करीब 100 करोड़ खर्च होने की संभावना है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद हर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र तैयार करना है. साथ ही सभी बूथों पर सुगम, सहज और सुरक्षित बूथ बनाने के लिए शौचालय, रैंप और व्हील चेयर की सुविधा, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, हेल्प डेस्क, पोल वोलेंटियर और साइनेज की व्यवस्था की जानी है. अभी तक राज्य के दो चरणों को छोड़कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिन बूथों पर अतिरिक्त कमरा या शेड नहीं था वहां पर शामियाना की व्यवस्था की गयी है. सीइओ के निर्देश पर तीसरे चरण में 1547 बूथों पर शामियाना की व्यवस्था की गयी थी, तो चौथे फेज में 1099 बूथों पर मतदाताओं को भीषण गर्मी से बचाव के लिए शामियाना लगाया गया था. पांचवें चरण में गर्मी से बचाव के लिए 2407 बूथों पर शामियाना लगाने की आवश्यकता पड़ी थी. सबसे अधिक भीषण गर्मी के कारण छठे चरण में सर्वाधिक 3414 बूथों पर शामियाना लगाया गया था. अब सातवें चरण में भीषण गर्मी है. साथ ही पटना सहित दक्षिण बिहार में और अधिक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अंतिम चरण में अधिक बूथों पर शामियाना लगाने की आवश्यकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है