दरभंगा. डीएमसीएच में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर की जायेगी. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति के बाबत जानकारी मांगी है. कॉलेज प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को भेजने को लेकर सूची तैयार करने में जुटा है. सूची में विभागवार प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक की कुल संख्या के साथ पूरा विवरण शामिल किया जा रहा है. समझा जा रहा है कि सूची मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की कमी दूर करने को लेकर कार्रवाई कर सकता है. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानक के अनुसार डीएमसीएच में प्राध्यापकों की कमी है. पूर्व में हुए निरीक्षण में यह बात सामने आयी है. बताया गया कि मानक के अनुसार यूजी में करीब 10 व पीजी में करीब 25 प्रतिशत सीटें रिक्त है. हालांकि एनएमसी ने यूजी के एक विभाग में शिक्षकों की संख्या 12 से घटाकर आठ कर दी है. बता दें कि डीएमसीएच में क्लीनिकल व नन क्लीनिकल कुल 28 विभाग संचालित है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने डीएमसी सहित प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से भी इस बावत जानकारी मांगी है. समझा जाता है कि ट्रांसफर के माध्यम से डीएमसीएच के विभिन्न विभागों में रिक्त प्रोफेसर के पद पर प्रतिनियुक्ति की जा सकती है. वर्तमान में कई विभागों में प्रोफेसर का पद रिक्त है. इसमें डेंटल, स्कीन एंड भीडी, टीवी एंड चेस्ट, इएनटी आदि विभाग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है