सुलतानगंज. श्रावणी मेला क्षेत्र में सरकारी धर्मशाला में मुकम्मल व्यवस्था हो इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. श्रावणी मेला में कांवरियों के ठहराव में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए शनिवार को नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने जायजा लिया. नप क्षेत्र में कांवरिया के ठहराव स्थल सहित जरूरी सुविधाओं में जो कमी है इसको लेकर मुख्य पार्षद ने निरीक्षण कर बताया कि गंगा घाट का सौंदर्यीकरण, कांवरियों की ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, शौचालय, साफ-सफाई के अलावा कांवरियों को नप क्षेत्र में परेशानी नहीं हो इसको लेकर व्यवस्था को देखा गया. धर्मशाला, यात्री निवास के रंग रोगन व मरम्मत को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. सरकारी बस स्टैंड, बस पड़ाव, धर्मशाला, सीतारामपुर धर्मशाला, कृष्णगढ़ यात्री निवास, ब्लॉक समीप यात्री निवास, अजगैवी मंदिर समीप घाट पर बने शेड आदि का निरीक्षण कर जल्द ही मरम्मत और रंग रोगन को लेकर को लेकर निर्देशित किया.
पत्नी से मारपीट को लेकर दिया आवेदन, केस दर्ज
बिहपुर. सोनवर्षा दिघवय टोला वार्ड 12 के पुरुषोत्तम राय पिता राजेन्द्र राय ने अपनी पत्नी के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि 20 मई की रात लगभग नौ बजे मेरी पत्नी घर पर थी. तभी मेरी भाभी शबनम देवी पति दिनकर राय, दिनकर राय पिता राजेंद्र राय, अंकित कुमार पिता दिनकर राय घर में घुस कर ईंट-पत्थर से मारपीट कर पत्नी का सिर फोड़ दिया. लहूलुहान व बेहोशी की हालत में उसे बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को मायागंज असप्ताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. आवेदन में लिखा है कि मैं खेतीबाड़ी कर परिवार चलाता हूं. देर रात घर आता हूं. उपरोक्त अभियुक्तों ने पूर्व में भी मारपीट कर जान मारने का प्रयास किया है. मारपीट में जख्मी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे आईसीयू में रखा गया है. दिनकर किराना दुकान की आड़ में गांजा का खरीद-बिक्री करता है. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है