समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का मदर चाइल्ड अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है. अभी उद्घाटन होना भी शेष है. लेकिन, निर्माण के साथ इसके टॉप रुफ में दरारें आ गयी है. हालांकि दरारों को सीमेंट का लेप चढ़ाकर पैचिंग का प्रयास किया गया है, लेकिन दरारें बरकरार है. इस अस्पताल भवन के निर्माण की लागत राशि 15.84 करोड़ है. 100 बेड के इस अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाना है. लेकिन, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल छत की दरारें खोल रही है. इन अस्पताल भवन को पूरी तरह बनाकर देने की तिथि 12 दिसंबर 2023 तय की गयी थी, लेकिन अबतक इसमें कार्य चल ही रहा है. इस अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य का जिम्मा इंद्र नारायण सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पटना को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है