20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:10 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

विश्व हाइपरटेंशन दिवस 17 को, तनावमुक्त जीवनशैली है मददगार

Advertisement

हाइपरटेंशन से बचाव के लिए हर वर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी. हाइपरटेंशन से बचाव के लिए हर वर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष के विश्व हाइपरटेंशन दिवस की थीम-“मेजर योर ब्लड प्रेशर एक्यूरेटली, कंट्रोल इट, लाइव लॉगर”””””””” पर आधारित है. इस थीम का मतलब है कि लॉग लाइफ जीने के लिए अपना ब्लड प्रेशर मापे और कंट्रोल करें. असामान्य और असंतुलित जीवनशैली उच्च रक्तचाप के जोखिम को बढ़ाती है. चिंता की बात यह है कि दुनियाभर में हृदय रोग और असमय मौत के प्रमुख कारणों में से एक उच्च रक्तचाप है. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 से 23 मई तक सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क चिकित्सा सह जांच परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. एनसीडी क्लीनिक से मिली जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले के 1 लाख 66 हजार मरीजों को चिन्हित किया गया है. इसमें 74 हजार 199 पुरुष एवं 91 हजार 879 महिला शामिल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश की करीब 35 प्रतिशत से अधिक आबादी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है. इसमें 25 प्रतिशत शहरी और 10 प्रतिशत ग्रामीण आबादी हाइपरटेंशन से ग्रसित है. जबकि जिले की लगभग 21 प्रतिशत आबादी उच्च रक्तचाप से ग्रस्त है. जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के 23.2 प्रतिशत महिलाएं एवं 19.5 प्रतिशत पुरुष शामिल हैं. यह क्रोनिक मेडिकल कंडीशन है. इसके कारण रक्त धमनियों में खून का दबाव काफी बढ़ जाता है. जिसके कारण जिगर, गुर्दा, मस्तिष्क, हृदय और आंखों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि हाइपरटेंशन की वजह से इन अंगों पर होने वाला नुकसान ब्लड प्रेशर के लेवल और उसकी अवधि पर निर्भर करता है. क्या है हाइपरटेंशन सीएस ने कहा इसे सामान्य भाषा में उच्च रक्तचाप भी कहा जाता है. यह दो प्रकार का होता है. पहला एसेंशियल हाइपरटेंशन जो मूलतः अनुवांशिक, अधिक उम्र होने, अत्यधिक नमक का सेवन तथा लचर एवं लापरवाह जीवनशैली के कारण होता है. दूसरा सेकेंडरी हाइपरटेंशन जब उच्च रक्तचाप का सीधा कारण चिह्नित हो जाये तो उस स्थिति को सेकेंडरी हाइपरटेंशन कहते हैं. यह गुर्दा रोग के मरीजों तथा गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में अधिक देखा जाता है. हृदय रोग विशेषज्ञ डा. जीके गिरी ने कहा कि खराब जीवनशैली के कारण धीरे-धीरे किशोर एवं युवक भी इस गंभीर समस्या से पीड़ित हो रहे हैं. इसलिए बिगड़ती जीवनशैली को ठीक करना बहुत जरूरी है. आहार में फास्टफ़ूड की जगह फलों का सेवन, सुबह जल्दी उठना एवं रात में जल्दी सोना, अवसाद एवं तनाव से बचना एवं नियमित व्यायाम से इस रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकतर हाइपरटेंशन के रोगियों को मालूम भी नहीं रहता कि वह इससे ग्रसित हैं और इसके लक्षणों को नजरंदाज करते हैं. इसकी अनदेखी करने वाले मरीजों को गंभीर बीमारियों जैसे हृदयघात, मस्तिष्कघात, लकवा, ह्रदयरोग, किडनी का काम करना बंद हो जाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. ये है कारण तनावग्रस्त जीवनशैली हाइपरटेंशन के प्रमुख कारणों में से एक है. इसके अलावे धूम्रपान करना, मोटापा, अत्यधिक शराब का सेवन, अच्छी नींद का न लेना, चिंता, अवसाद, भोजन में नमक का अधिक प्रयोग, गंभीर गुर्दा रोग, परिवार में उच्च रक्तचाप का इतिहास एवं थायराइड की समस्या हाइपरटेंशन का कारण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें