20.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 10:52 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आंधी में फूस के कई घर क्षतिग्रस्त, बारिश से जगह-जगह जलजमाव

Advertisement

गुरुवार को मौसम अचानक यूं टर्न लेते हुए मौसम को खुशनुमा बना दिया. तेज बारिश से जहां शहर से लेकर गांव तक का कई इलाका जगमग्न हो गया, वहीं आंधी व तेज हवा के कारण फूस के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. गुरुवार को मौसम अचानक यूं टर्न लेते हुए मौसम को खुशनुमा बना दिया. तेज बारिश से जहां शहर से लेकर गांव तक का कई इलाका जगमग्न हो गया, वहीं आंधी व तेज हवा के कारण फूस के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. जिससे लोग हलकान रहे. छौड़़ाही प्रतिनिधि के अनुसार आंधी-तूफान और गरज के साथ हुयी झमाझम बारिश से छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र का संपूर्ण इलाके में जगह-जगह जलजमाव हो गया. पंचायत क्षेत्रों के जलमग्न होने के साथ विकास की पोल खोल रही है.अभी जबकि मॉनसून का प्रवेश होना बाकी है. अभी आचानक मौसम के बदले मिजाज के कारण हुये बारिश से ही क्षेत्र का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है. क्षेत्र के हरेरामपुर बड़ैपुड़ा,एकम्बा,बड़ीजाना,ऐजनी राजस्व कचहरी,ऐजनी से गढ़पुरा चौक दर्जनों मोहल्ले में जगह-जगह पानी-पानी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई इलाके में अभी भी विधुत आपूर्ति ठप रहा. वहीं साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार मौसम ने करबट लिया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मंगलवार की रात और गुरुवार को सुबह से दोपहर बाद तक तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ लगातार जारी वर्षा से एक ओर मौषम सुहाना हो गया तो वहीं दूसरी ओर लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.बेमौषम वर्षा से कई जगह जल जमाव हो जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.जबकि क्षेत्र के दर्जनों चिमनी भट्ठा पर तैयार कच्चा ईंट वर्षा के पानी में नष्ट हो जाने से चिमनी उद्योग को लाखों रुपया नुकसान का भी अनुमान है.घंटो तक लगातार जारी वर्षा के कारण कुरहा बाजार,पंचवीर बाजार का मच्छरहट्टा रोड, मोहनपुर, शिवचन्दपुर, सहित दर्जनों गांव के मुख्य मार्ग जलजमाव की चपेट में आ गया है.जलजमाव वाले क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर पक्का मकान बन जाने से जल निकासी का सभी रास्ता अवरुद्ध हो जाने से वर्षा का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है जिससे आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.वहीं तेज हवा और वर्षा के बीच गुरुवार को सुबह से शाम तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से भी लोगों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है.विजली के अभाव में घर में अंधेरा छाया रहा. खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार व गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने ग्रामीणों सड़कों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव जानेवाली पथ में तीन बटिया के समीप डेढ़ सौ फीट की दूरी में जलजमाव है. जिससे छोटे बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव स्थल के समीप पंचायत निधि से पुलिया बना हुआ है, परंतु पड़ोसी बौएलाल महतो के पुत्र विजय कुमार महतो के द्वारा जबरन जलनिकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि राहगीरों के द्वारा जलनिकासी के रास्ते को खोल दिया गया, पानी का बहाव जी जारी था, परंतु विजय कुमार महतो के द्वारा उस पानी के बहाव के रास्ते को बंद कर दिया गया. जिसके कारण पक्की सड़क पर पानी जमा हुआ है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण राजू यादव, जयप्रकाश यादव, शिवकुमार यादव, रामनंदन यादव, विशुनदेव यादव, नीतीश कुमार, कृष्ण यादव सहित अनेक लोगों ने बताया कि ग्रामीण मुख्य पथ से मनोज यादव के घर के निकट तक लगभग दो सौ फुट की दूरी में महिनों से जलजमाव है. उन्होंने बताया कि पथ के दोनों ओर सड़क की सतह से जमीन ऊंचा है, जिसके कारण पानी जमा हुआ है, पूर्व में सड़क किनारे बहुत बड़ा गढ्ढा था, जिसके कारण पानी गढ्ढे में चला जाता था, अब गढ्ढे को भूस्वामी के द्वारा भर दिया गया है, जिससे पानी पीसीसी सड़क पर जमा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की सूचना कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गयी, परंतु किसी ने इसका सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझें. उन्होंने सड़क किनारे पक्की नाली का निर्माण कर जलजमाव की समस्या का सामाधान करवाने की मांग पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की है. इसके अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो के वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता व भाजपा नेता योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि एस एच 55 किनारे महावीर चौक के समीप से सदर बाजार मुहल्ला जाने सड़क में जलजमाव है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी जवाहर चौधरी के द्वारा प्रत्येक वर्ष बरसात के समय में जलनिकासी के रास्ते को बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण पीसीसी सड़क पर पानी जमा हुआ है.विगत वर्ष भी अधिकारियों के सहयोग से पानी की निकासी करवायी गयी थी. पुनः इस वर्ष भी यथावत समस्या बनी हुई है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से स्थल जांच कर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करवाये जाने की मांग की है. वहीं दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड चार के शर्मा टोला में वर्षों से अधूरे पड़े ईट सोलिग पथ में कुछ दूरी पर जलजमाव है.ग्रामीणों ने बताया कि इस अधूरे पथ को कई बार पूरा करवाने की मांग अधिकारियों से की गयी थी, परंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही से वर्षों बाद भी अधूरे सड़क को पूरा नहीं किया गया, जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से स्थल जांच कर वर्षों से अधूरे पड़ें सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किये जाने की मांग की है. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. एक ओर किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयी है तो दूसरी ओर जलजमाव से आमजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है. तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से कई स्थानों पर बिजली के तार टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.बिजली आपूर्ति के ठप रहने से मोबाइल फोन का नेटवर्क भी ठप हो गया.इसके ठप हो जाने से विभिन्न कार्यालयों में लगे इंटरनेट सेवा ठप हो जाने से कार्यालयी कामकाज प्रभावित रहा. समाचार के संकलन तथा प्रेषण में भी कठिनाई हुई. पहसारा बगरस मुख्य पथ पर पहसारा श्री कृष्ण मंदिर के समीप वृंदावन मोड़ तक, काली स्थान तथा मिडिल स्कूल हसनपुर बागर के करीब, समसा बगरस मुख्य पथ पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी के अतिरिक्त सभी गांवों के विभिन्न गली, मुहल्ले में जलजमाव हो जाने से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही हो रही बारिश के कारण पीएचसी परिसर में डेढ से दो फीट पानी जमा हो गया है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान टांय-टांय फिस हो गया.इसके लिए टेबल, कुर्सी लगायी गयी. स्वास्थ्य कर्मी लाभुक का इंतजार करते रहे पर एक भी लाभुक पीएचसी की ओर रूख नहीं किया. खेतों में पानी जमा हो जाने से सब्जियां, चारे आदि डूब गये हैं. वहीं बारिश के साथ ही क्षेत्र के कई टोले मोहल्ले में विगत घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. जहां कहीं थोड़ा बहुत बिजली आपूर्ति हो भी रहा है तो घंटा दो घंटा किश्तों में मिल पा रही है. बताया जाता है कि बारिश में नुकसान होने की स्थिति को देखते हुये सभी पावरग्रिड के बिजली अधिकारी कर्मचारी सचेत थे.किसी भी प्रकार की कोई जोखिम क्षेत्र में ना हो.बताया जा रहा है कि तुफान के कारण कई जगहों पर विधुत तार पर पेड़ पौधे गिर गये हैं.लिहाजा वि्रुत सप्लाई में और थोड़ा वक्त लग सकता है.फिलहाल बिजली से रौशनी मोबाईल फोन चार्ज करने सहित चलनेवाले छोटे बड़े मध्यम उद्योग धंधे ठप पड़े हुये हैं. इसके साथ ही विद्युत बाधित रहने से व्यापारिक कार्यों में व्यवधान रहा. छौड़ाही बाजार स्थितयुको बैंक छौड़ाही,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लखनपट्टी,बंधन बैंक छौड़ाही के अलावा छोटे-छोटे कस्टमर सर्विस प्वाइंट(सीएसपी) पर भी विद्युत के अभाव में ग्राहकों को बैरंग वापस लौट कर जाना पड़ा. ग्राहक दिलीप कुमार नरेश यादव,अनिल कुमार,कृष्ण कुमार राय,शंकर दास समेत अन्य ग्राहकों ने बैंक के आला अधिकारी से विद्युत के अभाव में जरूरी कार्यों में बाधा होने के कारण जनरेटर की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें