सीतामढ़ी. स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खडी़ सवारी गाड़ी की बोगी से सोमवार को जीआरपी पुलिस ने एक वृद्ध पुरुष का शव बरामद किया है. जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे सूचना मिली थी कि रक्सौल-समस्तीपुर ट्रेन नंबर-05526 सवारी गाड़ी की एक बोगी में एक शव पडा़ हुआ है. तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुचकर शव को कब्जे में लिया गया. बताया कि मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास मालूम पड़ रहा था. उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था. प्रथम दृष्यता स्वाभाविक मौत प्रतीत हो रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है