17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 12:47 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कांग्रेस पिछड़ों व अतिपिछड़ों के आरक्षण का विरोधी : शाह

Advertisement

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस पिछड़ों व अतिपिछड़ों के आरक्षण का विरोधी है.पिछड़ों अति पिछड़ों का कांग्रेस सबसे प्रबल विरोधी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस पिछड़ों व अतिपिछड़ों के आरक्षण का विरोधी है.पिछड़ों अति पिछड़ों का कांग्रेस सबसे प्रबल विरोधी है. अपने को पिछड़ों व अतिपिछड़ों का मसीहा कहने वाले लालू यादव सत्ता के लोभ में पिछड़ा व अतिपिछड़ा विरोधी कांग्रेस के गोद में चले गये हैं. ये बातें उन्होंने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के नरघोघी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कही. उन्हाेंने कहा कि देश में पिछड़ा समाज को आरक्षण देने के लिये सबसे पहले काका साहेब कालेकर कमीशन की रिपोट आयी. कांग्रेस इसे दबा दी. उसके बाद मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मंडल कमीशन जब लागू हुआ था,तो सबसे अधिक विरोध राहुल बाबा के पिता राजीव गांधी ने किया था.कांग्रेस ने कर्नाटक और आंध्रा में पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका डाला है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो रातोंरात बिना सर्वेक्षण कराये मुस्लिम समाज को पिछड़ा वर्ग की सूची में डालकर 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया. यह पिछड़े समाज के आरक्षण की हकमारी है. इसी तरह आंध्रप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पिछड़े समाज के हिस्से का 4 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया जायेगा.यह आरक्षण संविधान सम्मत नहीं है. बिहार में पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज इसका हिसाब इनसे लेगी.पिछड़ा समाज का आका बन रहे लालू जी इसका हिसाब दें. लालू और कांग्रेस ने राममंदिर का मुद्दा लटकाने का काम किया. लालू ने लालकृष्ण आडवानी को जेल में डालने का काम किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा व अतिपिछड़ा आयोग का गठन कर पिछड़ों व अतिपिछड़ों को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है.पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी ने ही किया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतिम सांस तक गरीबों के लिये काम करते रहे. जनानायक को भारत रत्न देने का काम मोदी ने ही किया है. जननायक की इच्छा थी कि मैथिली भाषा को संवैधानिक दर्जा मिले. नरेन्द्र मोदी ने मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में डालने का काम किया. उन्होंने कहा कि इंडी वालों का वोट बैंक अलग है. उस वाेट से एनडीए नहीं डरता. 70 साल से काश्मीर में धारा 370 लगाये रखा गया,जिसके कारण देश में आतंकवाद फैलता रहा.मोदी ने काश्मीर से धारा 370 हटाकर देश को आंतकवाद से मुक्ति दिलायी. उन्होंने जनता से पूछा की इंडी गठबंधन को बहुमत मिलेगा तो प्रधानमंत्री किसे बनायेंगे. उन्होंने बारी-बारी से लालू, उद्धव, ममता तथा राहुल का नाम गिनाते हुये कहा उनके पास प्रधानमंत्री प्रत्याशी नहीं है. कहते हैं सब मिलकर बारी-बारी से एक-एक साल के लिये प्रधानमंत्री बनेंगे. श्री शाह ने कहा कि देश परच्यून की दुकान नहीं है. देश में आतंकवाद आया तो देश को कौन बचायेगा.कुशवाहा समाज को उनलोगों के द्वारा हमेशा अपमानित करने का काम किया गया है. एनडीए में इस समाज को इज्जत मिला है.उन्होंने कहा का उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में जितना काम हुआ है. उनके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में भी उतना काम नहीं हुआ है. केन्द्रीय गृह मंत्री ने उजियारपुर के भाजपा प्रत्याशी सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंदन को जिताने की अपील करते हुये कहा कि इस बार अगर आप इन्हें आर्शीवाद देते हैं तो और बड़ी जिम्मेवारी दी जायेगी. सभा की अध्यक्षता बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. सभा को प्रत्याशी नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री अशाेक चौधरी, मंत्री जनक राम,पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक राजेश सिंह, विधायक लखेन्द्र पासवान, एमएलसी अनिल शर्मा, एमएलसी तरुण कुमार सहित कई लोगों ने संबाेधित किया. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें