मोतिहारी . लखौरा थाना अंतर्गत बरनावाघाट पूल के आगे एक चिमनी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिटायर्ड फौजी चुमन शर्मा को रौंद दिया. उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक ढाका सराठा गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि चुमन बाइक से अपने ससुराल लखौरा जा रहे थे. इस दौरान लखौरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. वाहन का पिछला चक्का उनके एक पैर को बूरी तरह कुचल दिया, जिससे पैर धड़ से अलग हो गया. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चिमनी के पास दो-तीन सीसीटीवी कैमरा लगा है. सीसीटीवी कैमरे को देखा जायेगा. इधर चुमन की मौत की खबर गांव व ससुराल पहुंची तो दोनों जगहों पर कोहराम मच गया. पत्नी आभा शर्मा दहाड़ मार रोने लगी. रिश्तेदारी के लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिश्तेदारों ने बताया कि चुमन को एक पुत्र नितेश कुमार व पुत्री निशा कुमारी है. पिता की मौत की खबर से दोनों सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है