18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 01:17 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गंगा पार दियारा के जोनियां टोला में 40 घर जले

Advertisement

अग्निपीड़ित परिवार दाने-दाने को हुए मोहताज

Audio Book

ऑडियो सुनें

गंगा पार गोबराही दियारा जोनियां टोला में बुधवार को आग लगने से तकरीबन दो दर्जन परिवारों का लगभग चालीस घर जलकर राख हो गया. तेज हवा के बीच उठते आग के लपटों ने जोनियां टोला के एक के बाद दूसरे फूस के घरों को चपेट में ले लिया. आग के भयावहता के सामने गांव के लोग घरों से समानों को निकाल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. विवशता में जलते घरों को देख कर लोग आग लगने का शोर मचाते रहे. हर तरफ जलते समान को लेकर ग्रामीणों की आह भरा चीख चित्कार मचा रहा. उठते लपटों को देख कर दियारा के आस पास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों की प्रयास से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. जोनियां टोला गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फूस के घरों के साथ लकड़ी के फर्नीचर में चौकी, खटिया, किवाड़, अनाज, बर्तन, ट्रक, ड्राम, कपड़े आदि समान घर के साथ जल कर खाक हो गया. आग पीड़ित परिवारों ने कहा किया घर के सामान के साथ-साथ लाखों रुपये नकदी और आवश्यक कागजात जल कर स्वाहा हो गया. आग से जोनियां टोला के ग्रामीणों ने लगभग 40 लाख रुपये की क्षति बताया है. आग किसके घर से और किस तरह पकड़ा यह इस बात की सही जानकारी नहीं मिल सका था. पीड़ित परिवारों में किसान मजदुर गरीब तबके के परिवार शामिल हैं. जोनियां टोला के आग प्रभावित परिवारों ने बताया कि किसानी मजदूरी करके कोड़ी कोड़ी जमा कर रखे उनकी वर्षों का कमाई आग का भेंट चढ़ गया. आग प्रभावित परिवार इस चिलचिलाती धुप में खुले आसमान के नीचे परेशानियों के बीच जीवन गुजारने को विवश हो गये है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जोनियां टोला के आग से प्रभावित परिवारो में पंकज महतो, पैदल महतो, सुबोध महतो, अलबोध महतो, मोसमात सुकुमारी, मदन महतो, सीताराम महतो, मनोज महतो, इंदल महतो, दिनेश महतो, सोनेलाल महतो, उज्वल महतो, नागों महतो, बेचने महतो, विपीन महतो, उपेन्द्र महतो, दिनेश महतो, राजन महतो, राजीव महतो, अजीत कुमार महतो, सहदेव महतो, अजय महतो, मोनी महतो, सुकन महतो, श्रवन महतो, शत्रुध्न महतो, नवीन महतो, दीपक महतो के नाम शामिल बताया गया है. जानकारी अनुसार समाचार प्रेषण तक सरकारी स्तर पर आग प्रभावित परिवारों को किसी तरह का राहत सहायता नहीं मिल पाया था. जबकि आग लगने की घटना के 36 घंटा से अधिक गुजर चुका है. संबंधित अधिकारियों से आग से पीड़ीत परिवारों के संख्या क्षति के संबंध में अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सका था.

रैयांपुर में आग लगने से चार परिवारों का सब कुछ जल कर राख

तैयबपुर पंचायत के वार्ड दो रैयापुर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से चार परिवारों का आवासीय घर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीणों के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. आग पर कंट्रोल पाने के लिए दमकल को सूचना दी गयी. जानकारी अनुसार मोसम्मात सफुरा खातुन, जरीफुल, शरीफुल, अरिफुल का आवासीय घर में आग लगने से घर में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. चारों परिवार का घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया की आग लगने के कारण का पता नहीं है. आग लगने की सूचना पर अगल बगल के लोग जमा होने के बाद आग को दुसरे घरों तक फैलने से रोका. हजारों की क्षति का अनुमान है. क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद मुनतसीर अहमद, स्थानीय मुखिया मारूफ अहसन, वार्ड सदस्य बाबुल, खुशनुद वलायत, सद्दाम आदि के द्वारा आग बुझाने में सहयोग करने के साथ क्षति का आंकलन कर सीओ आशुतोष मयंक आनन्द को अग्नि कांड की सूचना देकर तत्काल सहायता के तहत क्षतिपूर्ति की राशि, प्लास्टिक, सुखा राशन देने की मांग की है.

प्राणपुर में आग लगने से चार घर जले

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों की क्षति हुई है. अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुचयाही गांव में अपराह्न तकरीबन 1:00 बजे अचानक आग लगने से सत्तार, जाकिर दोनों पिता सहिमुउद्दीन कुचयाही निवासी के दो मवेशी घर और अपराह्न तकरीबन चार बजे, रोशना थाना क्षेत्र के बंगरुआ गांव में अचानक आग लगने से अग्नि पीड़ित एमाजूददीन पिता अबुल हुसैन, अलताभ हुसैन पिता जरदीस, अब्दुल्ला पिता मकबूल हुसैन, जानी पिता गनौ सभी साकिन बंगरुआ निवासी का सारा सामान सहित चार घर जल कर राख हो गया.

खेरिया मंडल टोला में आग से एक घर जला

कुरसेला प्रखंड क्षेत्र खेरिया मंडल टोला में आग लगने से एक घर जल गया. घर के जलने से हजारों का क्षति बताया गया है. जानकारी अनुसार आग से प्रभावित परिवार शंभू मंडल का बताया गया है. इस बावत स्थानीय संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर