20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:48 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भीषण अगलगी में 30 घर सहित लाखों की संपत्ति राख, एक युवक व दो बच्चे झुलसे

Advertisement

थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत स्थित बड़ी केवाल गांव के वार्ड पांच व छह में भीषण अगलगी की घटना से सनसनी फ़ैल गई

Audio Book

ऑडियो सुनें

मंझौल/गढ़पुरा. थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत स्थित बड़ी केवाल गांव के वार्ड पांच व छह में भीषण अगलगी की घटना से सनसनी फ़ैल गई. उक्त अगलगी में लगभग 30 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है सबसे पहले अमरजीत यादव के घर में आग लगी. तथा देखते ही अगल-बगल के 30 घरों को अपने आगोश में ले लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश घर एस्बेस्टस के थे. आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुस्लिम मोहल्ले में पक्का का बिल्डिंग भी जलकर आग का शोला बन गया. उक्त अगलगी की घटना में अब्दुर्एरहमान एवं खलील मियां का पक्का का घर जला है. जबकि अब्दुल जब्बार, मो अब्बास, मो अरशद, मो अकबर, मो इंसान, मो अमजद, मो सलीम एवं चुन-चुन के फुंस एवं एलवेसटस के घर जले हैं. अगलगी के बाद पूरे इलाके में चारों तरफ आग की लपट एवं धुआं-धुआं ही दिखाई पड़ रहा था. तेज पछुआ हवा के कारण लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा था. कि आखिर वे किस तरह से आग पर काबू पाएं. भीषण अगलगी की घटना के बाद उस पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच अफ़रा-तफ़री मची थी. जबकि सूचना के बाद भी अग्निशमन की गाड़ियां लगभग एक घंटे के देर से पहुंची. तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुका था. बहरहाल देर आयद दुरुस्त आयद वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए तीन अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तथा तत्परता के साथ आग पर काबू पाने में मुस्तैदी से जुट गई. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच तब तक 30 घरों में सब कुछ जल गया था. अनाज के साथ लोगों के सैकड़ों मन भुसा, कपड़ा, बाइक, साइकिल तथा अन्य सामग्रियों के साथ-साथ सोने चांदी के आभूषण के भी जलने की सूचना है. इसके साथ ही एक युवक और दो बच्चे के भी झुलसने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है 10 बकरियां पूरी तरह जल गई. जबकि दो गाय भी आंशिक रूप से झुलस गई है. भीषण अगलगी की घटना के बाद कोरयम्मा पंचायत के कवाल गांव सहित आस-पास के इलाके में भी आग का भय और डर से चारों तरफ़ हाहाकार मच गया. महिलाएं रोती कलपती नजर आ रही थी. लोग आग से बचने के लिए अपने सामानों के साथ इधर-उधर भाग रहे थे. इस अगलगी की घटना में शिक्षक गंगा प्रसाद यादव को भी भारी नुकसान हुआ है. उनके घर में रखा तीन बाइक जल गया. जबकि आठ से नौ किलो चांदी के आभूषण और आठ भरी सोने के भी जलने की बात कही जा रही है. इसके अलावे सभी शैक्षिक प्रशैक्षणिक डॉक्यूमेंट भी जलकर राख हो गए. उनके घर के बगल में प्रमोद यादव के घर में उनकी बेटी सरवती की शादी की तैयारी के लिए व्यवस्था में जुटे थे. उन्होंने बताया कि पेटी में रखे आभूषण के साथ नगद तीन लाख रुपये भी जलकर राख हो गए. मक्केश्वर यादव की पत्नी आशा देवी ने बताया कि तन पर वस्त्र के सिवा कुछ नहीं बचा है. पांच भर सोना, 25 भर चांदी का आभूषण तथा नगद डेढ़ लाख रुपये जल गए हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद अंचल निरीक्षक कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए नियम संगत आपदा के तहत हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. फिलहाल घटना के बाद बड़ी केवाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय सदर प्रखंड के सांख पंचायत के तरैया गांव में आग लगने से दो घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अग्निपीड़ितों में घुरो साह व नंदलाल साह शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रवींद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका. दमकल गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें