21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:48 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurट्रक-टैंकर की टक्कर में टैंकर के खलासी की मौत, चालक घायल

ट्रक-टैंकर की टक्कर में टैंकर के खलासी की मौत, चालक घायल

- Advertisment -

प्रतिनिधि, बिहपुर

प्रखंड के झंडापुर थानांतर्गत एनएच-31 राज्यमार्ग पर मंगलवार की सुबह चार बजे बंटी सिंह पेट्रोल पंप से 200 मीटर पर नवगछिया से आ रहे ट्रक और किशनगंज से बरौनी से आ रहे टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में टैंकर के खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व चालक घायल है. घायल चालक को 112 गाड़ी से बिहपुर सीएएचसी लाया गया. डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. टैंकर के मृतक खलासी की पहचान मोनू खान (22) बेगूसराय जिले के देवना गांव व घायल टैंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के देवना गांव के मो अनवर के रूप में हुई है. झंडापुर पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने खलासी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. टाइल्स लदा ट्रक राजस्थान से भागलपुर जा रहा था. ट्रक सड़क किनारे पलट गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि खलासी मो मोनू खां के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

प्रतिनिधि, बिहपुर

प्रखंड के झंडापुर थानांतर्गत एनएच-31 राज्यमार्ग पर मंगलवार की सुबह चार बजे बंटी सिंह पेट्रोल पंप से 200 मीटर पर नवगछिया से आ रहे ट्रक और किशनगंज से बरौनी से आ रहे टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में टैंकर के खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व चालक घायल है. घायल चालक को 112 गाड़ी से बिहपुर सीएएचसी लाया गया. डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. टैंकर के मृतक खलासी की पहचान मोनू खान (22) बेगूसराय जिले के देवना गांव व घायल टैंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के देवना गांव के मो अनवर के रूप में हुई है. झंडापुर पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने खलासी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. टाइल्स लदा ट्रक राजस्थान से भागलपुर जा रहा था. ट्रक सड़क किनारे पलट गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि खलासी मो मोनू खां के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें