एमजीएम कॉलेज के छात्रों ने बच्चों के खांसी के इलाज के बारे में ली जानकारी
- Advertisment -
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल के सभागार में एमडी और डीसीएच विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ता के रूप में एम्स जोधपुर के डॉ प्रवीण कुमार मौजूद थे. उन्होंने एमजीएम के स्टूडेंट को छोटे बच्चों में खांसी एवं सांस संबंधी बीमारियों के इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बच्चों में बीमारी के लक्षण के बारे में भी कई प्रकार की जानकारी दी. इस मौके पर कॉलेज के स्टूडेंट और शिशु रोग विभाग के कई डॉक्टरों ने अलग-अलग बीमारी के बारे में सवाल कर उनके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम का संचालन डॉ केके चौधरी ने किया. स्वागत भाषण डॉ अजय राज तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्याम लाल मुर्मू ने किया. डॉ केके चौधरी ने बताया कि डॉ प्रवीण कुमार एमजीएम मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस की पढ़ाई वर्ष 2005 में पूरी की. उसके बाद वे पटना मेडिकल कॉलेज, एम्स नयी दिल्ली ज्वाइन किया. वह आज भी विभिन्न रिसर्च वर्क को गाइड करते हैं.You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -