पटना.खगड़िया के मौजूदा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चौधरी महबूब अली कैसर और उनके साथियों को पार्टी का प्रतीक चिह्न का गमछा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही ‘गोपालगंज टू रायसीना’पुस्तक देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं भोला यादव भी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कैसर के आने से राजद मजबूत होगा. गंगा- जमुनी संस्कृति को मजबूती मिलेगी. हम लोग संविधान बचाने के लिए काम करते हैं. हम लोग पहले चरण की चारों लोकसभा सीटों पर बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं. कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैं. वो हमारे या हमारे परिवार पर चाहे जितना भी बोल लें हम उसे आशीर्वाद के रूप में लेते हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें उनके इर्द-गिर्द के चार-पांच लोगों ने हाइजैक कर रखा है.राजद की सदस्यता ग्रहण कर चुके चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से पार्टी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे. सवाल उठाया कि मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि मेरा टिकट आखिर काटा क्यों गया? लड़ाई चाचा-भतीजे में थी, लेकिन शिकार मैं बना. मुझे गद्दार कहा गया. मुझे अच्छा नहीं लगा. सच्चाई यह है कि मैंने नहीं, बल्कि चिराग ने एनडीए के साथ गद्दारी की. चिराग ने नीतीश कुमार के खिलाफ क्या-क्या नहीं बोला? कहा कि तेजस्वी ने 17 महीने में जो किया है ,उसे भुलाया नहीं जा सकता है.इस अवसर पर राजद विधायक मो युसुफ सलाउदीन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, फैयाज आलम कमाल, डाॅ प्रेम कुमार गुप्ता, संजय यादव, निर्भय आंबेडकर, अभिषेक सिंह और उपेन्द्र चन्द्रवंशी एवं अन्य नेता उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि कैसर ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की.चौधरी महबूब अली कैसर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डॉ इकबाल मोहम्मद शमी प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनका मनोनयन किया गया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने डॉ इकबाल मोहम्मद शमी को प्रदेश का प्रवक्ता मनोनीत किया है.
चौधरी महबूब अली कैसर ने राजद की ली सदस्यता, कहा गद्दारी मैंने नहीं, चिराग पासवान ने की
पटना.खगड़िया के मौजूदा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चौधरी महबूब अली कैसर और उनके साथियों को पार्टी का प्रतीक चिह्न का गमछा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही ‘गोपालगंज टू रायसीना’पुस्तक देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं भोला यादव भी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कैसर के आने से राजद मजबूत होगा. गंगा- जमुनी संस्कृति को मजबूती मिलेगी. हम लोग संविधान बचाने के लिए काम करते हैं. हम लोग पहले चरण की चारों लोकसभा सीटों पर बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं. कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैं. वो हमारे या हमारे परिवार पर चाहे जितना भी बोल लें हम उसे आशीर्वाद के रूप में लेते हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें उनके इर्द-गिर्द के चार-पांच लोगों ने हाइजैक कर रखा है.राजद की सदस्यता ग्रहण कर चुके चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से पार्टी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे. सवाल उठाया कि मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि मेरा टिकट आखिर काटा क्यों गया? लड़ाई चाचा-भतीजे में थी, लेकिन शिकार मैं बना. मुझे गद्दार कहा गया. मुझे अच्छा नहीं लगा. सच्चाई यह है कि मैंने नहीं, बल्कि चिराग ने एनडीए के साथ गद्दारी की. चिराग ने नीतीश कुमार के खिलाफ क्या-क्या नहीं बोला? कहा कि तेजस्वी ने 17 महीने में जो किया है ,उसे भुलाया नहीं जा सकता है.इस अवसर पर राजद विधायक मो युसुफ सलाउदीन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, फैयाज आलम कमाल, डाॅ प्रेम कुमार गुप्ता, संजय यादव, निर्भय आंबेडकर, अभिषेक सिंह और उपेन्द्र चन्द्रवंशी एवं अन्य नेता उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि कैसर ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की.चौधरी महबूब अली कैसर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डॉ इकबाल मोहम्मद शमी प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनका मनोनयन किया गया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने डॉ इकबाल मोहम्मद शमी को प्रदेश का प्रवक्ता मनोनीत किया है.