बोकारो. समाहरणालय परिसर से शुक्रवार की देर शाम डीसी विजया जाधव व डीडीसी संदीप कुमार ने टीवी स्क्रीन, वी आर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन को रवाना किया. वाहन जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो – वीडियो के माध्यम से मतदान के महत्व व 25 मई को मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती जाधव ने कहा कि वैन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा. सभी महत्वपूर्ण चौक – चौराहों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर ऑडियो – वीडियो संदेश को प्रसारित किया जायेगा. मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा : वाहन नियमित रूट चार्ट के अनुसार जिला के सभी प्रखंड में मतदाताओं को मतदान तिथि 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, वरीय नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Trending Tags:
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा रथ
Also Read:
You May Like
Previous article
Next article