21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:24 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandDhanbadचुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों पर होगी कार्रवाई

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों पर होगी कार्रवाई

- Advertisment -

विशेष संवाददाता, धनबाद,

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा है कि जिन कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगी है, उन्हें हर हाल में प्रशिक्षण लेना होगा. ट्रेनिंग से गायब रहने वाले कर्मियों पर आरपीए एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. डीडीसी ने गुरुवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में प्रीसाइडिंग ऑफिसर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स आयोग के निर्देशानुसार अच्छे से प्रशिक्षण लें. बिना कोई ठोस कारण प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले प्रीसाइडिंग ऑफिसर के विरुद्ध द रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई विषय संशय होता है तो पीठासीन पदाधिकारी मास्टर ट्रेनर या प्रशिक्षक से फोन पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं या जिला कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं. इस दौरान मॉक पोल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, मतदान शुरू करने की प्रक्रिया, मतदान हो जाने के बाद की प्रक्रिया, एब्सेंटी व शिफ्टेड वोटर आदि का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका अहम :

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए उनसे आयोग के निर्देशानुसार आचरण अपेक्षित है. प्रशिक्षण के दौरान बताई जाने वाली हर छोटी बात का गहराई से अध्ययन कर उसका अक्षरशः पालन करें. हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. इसकी सतत निगरानी होगी. इसलिए अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वाहन करें. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, मास्टर ट्रेनर राजकुमार वर्मा, घनश्याम दुबे आदि थे.

विशेष संवाददाता, धनबाद,

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा है कि जिन कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगी है, उन्हें हर हाल में प्रशिक्षण लेना होगा. ट्रेनिंग से गायब रहने वाले कर्मियों पर आरपीए एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. डीडीसी ने गुरुवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में प्रीसाइडिंग ऑफिसर को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स आयोग के निर्देशानुसार अच्छे से प्रशिक्षण लें. बिना कोई ठोस कारण प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले प्रीसाइडिंग ऑफिसर के विरुद्ध द रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई विषय संशय होता है तो पीठासीन पदाधिकारी मास्टर ट्रेनर या प्रशिक्षक से फोन पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं या जिला कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं. इस दौरान मॉक पोल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, मतदान शुरू करने की प्रक्रिया, मतदान हो जाने के बाद की प्रक्रिया, एब्सेंटी व शिफ्टेड वोटर आदि का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका अहम :

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए उनसे आयोग के निर्देशानुसार आचरण अपेक्षित है. प्रशिक्षण के दौरान बताई जाने वाली हर छोटी बात का गहराई से अध्ययन कर उसका अक्षरशः पालन करें. हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. इसकी सतत निगरानी होगी. इसलिए अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वाहन करें. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, मास्टर ट्रेनर राजकुमार वर्मा, घनश्याम दुबे आदि थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें