जमशेदपुर. वेटरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन और ईस्ट जोन क्रिकेट लीजेंड्स की ओर से कीनन स्टेडियम में चल रही वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. पहली बार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में कंबाइंड हीरोज व वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम पहुंच में कामयाब रही. तीन जीत के साथ कंबाइंंड हीरोज की टीम छह अंक अर्जित करते हुए तीन टीमों की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. वहीं, वेस्टर्न हीरोज (4) दूसरे व सेंट्रल स्टाइकर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही. दिन के पहले मैच में सेंट्रल स्टाइकर्स की टीम ने कंबाइंड हीरोज को 61 रन से हराया. सेंट्रल स्टाइकर्स के प्रदीप गोडबोले ने सर्वाधिक 44 रन बनाये. दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम ने सेंट्रल स्टाइकर्स को तीन विकेट से मात दी. इस मैच में नितेश (42), एस भोपे ने (39) नंदू शेनॉय (26) ने दमदार प्रदर्शन किया.
कंबाइंड हीरोज व वेस्टर्न वॉरियर्स फाइनल में
जमशेदपुर. वेटरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन और ईस्ट जोन क्रिकेट लीजेंड्स की ओर से कीनन स्टेडियम में चल रही वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. पहली बार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में कंबाइंड हीरोज व वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम पहुंच में कामयाब रही. तीन जीत के साथ कंबाइंंड हीरोज की टीम छह अंक अर्जित करते हुए तीन टीमों की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. वहीं, वेस्टर्न हीरोज (4) दूसरे व सेंट्रल स्टाइकर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही. दिन के पहले मैच में सेंट्रल स्टाइकर्स की टीम ने कंबाइंड हीरोज को 61 रन से हराया. सेंट्रल स्टाइकर्स के प्रदीप गोडबोले ने सर्वाधिक 44 रन बनाये. दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम ने सेंट्रल स्टाइकर्स को तीन विकेट से मात दी. इस मैच में नितेश (42), एस भोपे ने (39) नंदू शेनॉय (26) ने दमदार प्रदर्शन किया.