27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:22 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeJharkhandDhanbadधनबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई थी अव्यवस्था, धनबाद एसएसपी से रिपोर्ट तलब

धनबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई थी अव्यवस्था, धनबाद एसएसपी से रिपोर्ट तलब

अमन तिवारी, रांची : धनबाद में बीते एक मार्च को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से धनबाद एसएसपी को पत्र लिखा गया है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से अव्यवस्था को लेकर तीन बिंदुओं पर सवाल भी उठाये गये हैं. इसमें धनबाद एसएसपी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है. पहला- हर्ल की सिंदरी यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव के लिए निर्धारित वाहन विलंब से क्यों पहुंचे? दूसरा- कार्यक्रम के बाद मार्ग को लेकर भ्रम की स्थिति क्यों पैदा हुई? तीसरा- निर्धारित स्थिति में सुरक्षा और स्कॉट की क्या व्यवस्था थी? धनबाद एसएसपी से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय और डीजीपी के स्तर से पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी.

इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद ही धनबाद डीसी के पद से आइएएस वरुण रंजन का तबादला कर दिया गया था. उसके बाद यह चर्चा हो रही थी कि कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर ही वरुण रंजन का तबादला किया गया था. चर्चा यह भी थी कि जिस समय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेलीकॉप्टर बरवड्डा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था, उस दौरान उन्हें एडीजी अभियान संजय आनंदराव और सीनियर आइएएस मनीष रंजन ने रिसीव किया था. मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने के दौरान डीसी मौके पर पहुंचे थे.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें