21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:27 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट संग तुलना करने पर ईशान ने...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट संग तुलना करने पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पिछले कलाकारों ने शो को…

- Advertisment -

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. ईशान और सवी ना चाहते हुए भी एक-दूसरे से बंध गए है. रीवा की शादी ईशान से नहीं हो पाई. भोसले परिवार सवी को अपनी बहू नहीं मानता है और उसे घर पर कोई पसंद नहीं करता. सवी भोसले परिवार छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन ईशान की वजह से रूक गई है. इस बीच ईशान यानी शक्ति ने अपने किरदार को लेकर बड़ी बात कही है.

गुम है किसी के प्यार में आया था लीप

गुम है किसी के प्यार में कुछ महीने पहले ही जेनरेशन लीप आया है. इसमें पहले नील भट्ट विराट का रोल निभाते थए. इस किरदार की वजह से उनकी पहचान घर-घर में हो गई थी. हालांकि लीप के बाद उनकी जगह शक्ति अरोड़ा ने ले ली. शो में शक्ति के प्रवेश पर, शुरुआती महीनों में फैंस ने उनकी तुलना नील से की. अब बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में शक्ति ने बताया कि उन्हें इस वजह से कभी परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी भी इस बात की चिंता नहीं थी कि मेरी तुलना नील भट्ट से की जाएगी क्योंकि मैं उनका किरदार नहीं निभा रहा हूं.’

शक्ति अरोड़ा ने कही ये बात

शक्ति अरोड़ा ने कहा, ‘मेरी पूरी तरह से अलग भूमिका है और यह बिल्कुल अलग सीजन है. पिछले कलाकारों ने शो को प्रासंगिक और लोकप्रिय बनाया और हमें दिया. अब हम इस विरासत को आगे ले जा रहे हैं और हम अपना बेस्ट कर रहे हैं जहां हमने दर्शकों का दिल जीतने की भी कोशिश की है. मैंने पुराने कलाकारों वाले एपिसोड भी नहीं देखे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया या उनके किरदार क्या थे. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब वो शो में आए तो यह पहले से ही एक हिट शो था और यह जिम्मेदारी थी कि शो को अच्छी टीआरपी मिलती रहे, जो हो रहा है इसलिए मैं काफी खुश हूं.’

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा बनाएगी ईशान और सवी को अलग करने का मास्टर प्लान! क्या होगा आगे?

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुरेखा सोचती है कि सवी जब घर आएगी तो वो उसे सजा देगी. सवी वड़ापाव खाती है और इस दौरान ईशान उसे कुछ बताना चाहता है, लेकिन वो नहीं सुनती. ईशान सवी को बताने की कोशिश करता है कि यशवंत ने उससे क्या कहा था, तभी वहां पुलिस वाला आकर ऑटो ड्राइवर को वहां से ऑटो हटाने के लिए कहता है. ईशान और सवी घर आती है और सुरेखा उसे डांटती है. सुरेखा कहती है कि किसकी परमिशन लेकर वो कॉलेज गई थी. सुरेखा उसे बहुत डांटती है. सवी कहती है कि उसे किसी ने कॉलेज जाने से रोका नहीं. दुर्वा कहती है कि उसने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं सुनी.

गुम है किसी के प्यार के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ईशान और सवी एक ऑटो में बैठकर जाते है, जहां दोनों के हाथ सामान से भरे होते है. जब ईशान को खुजली महसूस होती है और वह खरोंचने में असमर्थ हो जाता है, तो सवी उसकी परेशानी को कम करने के लिए एक कपड़े का उपयोग करके उसकी मदद करती है. इस बीच ट्रैफिक जाम में रीवा उन्हें साथ में देख लेती है और काफी परेशान हो जाती है. दोनों को साथ में देखकर रीवा को जलन महसूस होती है. ईशान ने सवी को एक सार्वजनिक रिसेप्शन के माध्यम से अपनी शादी की घोषणा करने की यशवंत की इच्छा के बारे में बताता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: असल जिंदगी में सवी संग दोस्ती पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पर्दे के पीछे हम…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. ईशान और सवी ना चाहते हुए भी एक-दूसरे से बंध गए है. रीवा की शादी ईशान से नहीं हो पाई. भोसले परिवार सवी को अपनी बहू नहीं मानता है और उसे घर पर कोई पसंद नहीं करता. सवी भोसले परिवार छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन ईशान की वजह से रूक गई है. इस बीच ईशान यानी शक्ति ने अपने किरदार को लेकर बड़ी बात कही है.

गुम है किसी के प्यार में आया था लीप

गुम है किसी के प्यार में कुछ महीने पहले ही जेनरेशन लीप आया है. इसमें पहले नील भट्ट विराट का रोल निभाते थए. इस किरदार की वजह से उनकी पहचान घर-घर में हो गई थी. हालांकि लीप के बाद उनकी जगह शक्ति अरोड़ा ने ले ली. शो में शक्ति के प्रवेश पर, शुरुआती महीनों में फैंस ने उनकी तुलना नील से की. अब बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में शक्ति ने बताया कि उन्हें इस वजह से कभी परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी भी इस बात की चिंता नहीं थी कि मेरी तुलना नील भट्ट से की जाएगी क्योंकि मैं उनका किरदार नहीं निभा रहा हूं.’

शक्ति अरोड़ा ने कही ये बात

शक्ति अरोड़ा ने कहा, ‘मेरी पूरी तरह से अलग भूमिका है और यह बिल्कुल अलग सीजन है. पिछले कलाकारों ने शो को प्रासंगिक और लोकप्रिय बनाया और हमें दिया. अब हम इस विरासत को आगे ले जा रहे हैं और हम अपना बेस्ट कर रहे हैं जहां हमने दर्शकों का दिल जीतने की भी कोशिश की है. मैंने पुराने कलाकारों वाले एपिसोड भी नहीं देखे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया या उनके किरदार क्या थे. साथ ही उन्होंने कहा कि, जब वो शो में आए तो यह पहले से ही एक हिट शो था और यह जिम्मेदारी थी कि शो को अच्छी टीआरपी मिलती रहे, जो हो रहा है इसलिए मैं काफी खुश हूं.’

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा बनाएगी ईशान और सवी को अलग करने का मास्टर प्लान! क्या होगा आगे?

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुरेखा सोचती है कि सवी जब घर आएगी तो वो उसे सजा देगी. सवी वड़ापाव खाती है और इस दौरान ईशान उसे कुछ बताना चाहता है, लेकिन वो नहीं सुनती. ईशान सवी को बताने की कोशिश करता है कि यशवंत ने उससे क्या कहा था, तभी वहां पुलिस वाला आकर ऑटो ड्राइवर को वहां से ऑटो हटाने के लिए कहता है. ईशान और सवी घर आती है और सुरेखा उसे डांटती है. सुरेखा कहती है कि किसकी परमिशन लेकर वो कॉलेज गई थी. सुरेखा उसे बहुत डांटती है. सवी कहती है कि उसे किसी ने कॉलेज जाने से रोका नहीं. दुर्वा कहती है कि उसने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं सुनी.

गुम है किसी के प्यार के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ईशान और सवी एक ऑटो में बैठकर जाते है, जहां दोनों के हाथ सामान से भरे होते है. जब ईशान को खुजली महसूस होती है और वह खरोंचने में असमर्थ हो जाता है, तो सवी उसकी परेशानी को कम करने के लिए एक कपड़े का उपयोग करके उसकी मदद करती है. इस बीच ट्रैफिक जाम में रीवा उन्हें साथ में देख लेती है और काफी परेशान हो जाती है. दोनों को साथ में देखकर रीवा को जलन महसूस होती है. ईशान ने सवी को एक सार्वजनिक रिसेप्शन के माध्यम से अपनी शादी की घोषणा करने की यशवंत की इच्छा के बारे में बताता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: असल जिंदगी में सवी संग दोस्ती पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पर्दे के पीछे हम…

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें