20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:38 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नए साल में बिहार के ये दर्जन भर सड़क प्रोजेक्ट होंगे पूरे, पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर भी मिल सकती है खुशखबरी..

Advertisement

नया साल 2024 बिहार के लिए उम्मीदों से लदा हुआ है. करीब दर्जन भर सड़क प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिसका काम चल रहा है. ये सड़क प्रोजेक्ट इस साल पूरा हो सकता है. लोगों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट का भी काम अब शुरू हो सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नव वर्ष 2024 बिहार के लिए कई उम्मीदों के साथ आया है. पिछले साल 2023 में बिहार की कई परियोजनाएं ऐसी रहीं जिसका काम चालू रहा लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका. अब नए साल में इन परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास होगा.बिहार में 9 नयी सड़क और गंगा नदी पर एक पुल सहित नेशनल हाइवे की कुल दस परियोजनाओं का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा. 585.75 किलोमीटर लंबाई का यह प्रोजेक्ट है. इसे बनाने में करीब 19 हजार 756 करोड़ रुपये की लागत होगी. इनके पूरे हो जाने से लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी.

19 हजार करोड़ से बनेंगी 9 नयीं सड़कें व एक बड़ा पुल

बिहार में 9 नयी सड़क और गंगा नदी पर एक पुल सहित एनएच की कुल दस परियोजनाओं का काम करीब 19 हजार 756 करोड़ रुपये की लागत से इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा. इसे लेकर हाल ही में आला अधिकारियों के स्तर पर समीक्षा की गयी. साथ ही तय समय-सीमा में निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया है. एनएचएआइ के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के अनुसार महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया में पहला और दूसरा दो पैकेज हैं. इस पैकेज में सड़कों का निर्माण तो पूरा हो जायेगा, लेकिन मूल समस्या आरओबी को बनाने की है. इसके बिना आवागमन संभव नहीं है.

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड बनने की संभावना

पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इस साल जून तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा. लोगों को भूपतिपुर के पास बन रह रैंप से मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर चढ़ने की सुविधा होगी. करीब 9 किलोमीटर की दूरी पटना के लोग 10 से 12 मिनट में पूरी कर लेंगे. बता दें कि स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से हो रहा है. 112 स्पैन तैयार किया गया है. सिपारा से मीठापुर गोलंबर को जोड़ने के लिए पाइलिंग के लिए मिट्टी जांच का काम पूरा हो गया है. अब पाइलिंग की तैयारी है.

Also Read: बिहार के बेतिया से मंगलपुर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 80KM घटेगी गोपालगंज की दूरी, यूपी का सफर अब होगा आसान..
मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन

मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच बन रही 123 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क को अप्रैल 2024 तक बना लेने का लक्ष्य है. पहले और तीसरे चरण पर 1850 करोड़ और दूसरे व चौथे चरण पर 2200 करोड़ यानी कुल 4050 करोड़ की राशि खर्च हो रही है. इससे न सिर्फ बारिश के समय टापू में तब्दील होने वाले अंग प्रदेश के जिलों के विभिन्न शहरों की कनेक्टिविटी काफी मजबूत होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी तेज हो जायेगी. फोरलेन सड़क के दोनों ओर छोटे, मझोले व बड़े व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां में वृद्धि होगी. इस फोरलेन सड़क से करीब 10,000 लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है. इसके बन जाने से कई महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचना आसान हो जायेगा. पर्यटन क्षेत्र में बदलाव आयेगा.

पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य हो सकता है शुरू

नये साल में पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य के शुरू होने की उम्मीद है. इससे बिहार के कोसी- सीमांचल-पूर्वी क्षेत्र के जिलों के अलावा झारखंड और नेपाल के पूर्वी तराई क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा. वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट चालू करने की घोषणा की थी. इसके बाद ही कुल 75 रैयतों से 52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था. भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये का आवंटन तत्काल दे दिया था. अब पूर्णिया एयरपोर्ट का मसला महज 15 एकड़ भू-खंड के अधिग्रहण और एनएच से कनेक्टिविटी को लेकर रूका हुआ है. पूर्णिया में एयरफोर्स स्टेशन यानी भारतीय वायुसेना का हवाई अड्डा पहले से है.

सड़क के इन मुख्य प्रोजेक्टों पर हो रहा काम, इस साल होंगे पूरे

  • एनएच-31 पर बख्तियारपुर-मोकामा 44.60 किमी लंबा फोरलेन सड़क- लागत 1368 करोड़

  • एनएच 327इ फोरलेन अररिया-गलगलिया सड़क, लंबाई- 94 किमी – लागत 2241 करोड़

  • कन्हौली-रामनगर पटना रिंग रोड, लंबाई- 39 किलोमीटर – लागत 939 करोड़

  • पटना-गया-डोभी (तीन पैकेज शामिल) की 127 किमी लंबी सड़क – लागत 5743 करोड़

  • एनएच-131ए फोरलेन नरेनपुर-पूर्णिया का करीब 46 किमी लंबाई – लागत2315 करोड़

  • एनएच-30 फोरलेन पररिया-मोहनिया करीब 61 किमी लंबाई- लागत725 करोड़

  • एनएच-77 फोरलेन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर का करीब 63 किमी लंबाई- लागत 2723 करोड़

  • बख्तियारपुर-रजौली पैकेज-3 का करीब 47 किमी लंबाई- लागत 1065 करोड़

  • आरा-मोहनिया पैकेज-1 का करीब 56 किमी लंबाई में करीब -लागत 1476 करोड़

  • गंगा नदी पर सिमरिया- औंटा सिक्सलेन पुल का करीब 8.15 किमी लंबाई – लागत1161 करोड़

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें