23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

क्रिसमस या नए साल पर बुजुर्ग-माता पिता के साथ रोड ट्रिप जाना हो, तो ये हैं सस्ती बसें

Advertisement

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में हिमांशु जांगिड़, योगेश कुमार और प्रणव शर्मा तीन दोस्तों ने कारवा नामक बस कंपनी की शुरुआत की थी. अब ये तीनों दोस्त मुंबई में एक नया बेस तैयार कर रहे हैं. इस बस में तीन, पांच और सात लोगों के सफर के लिए तीन अलग-अलग प्रकार के रूम उपलब्ध हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Road Trip by Buses : अगर आप अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ क्रिसमस और नए साल के मौके पर रोड ट्रिप पर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास कई बेस्ट ऑप्शंस हैं. आप पहाड़ी या समुद्रतटीय इलाकों का चयन कर सकते हैं. देश में कम से कम 10 ऐसे शहर हैं, जहां पर रोड ट्रिप के जरिए जाया जा सकता है. इन शहरों में टॉप पर गुलमर्ग है. इसके अलावा, गोवा, मनाली, ऊटी, वायनाड, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुडुचेरी आदि शहर हैं, जहां पर जाने के लिए रोड ट्रिप का प्लान बनाया जा सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों के अन्य शहरों की बात करें, तो देहरादून, शिमला, दार्जिलिंग आदि भी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं.

- Advertisement -

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपके साथ आपके बुजुर्ग माता-पिता हैं, उनके लिए आरामदायक सफर होना जरूरी है. उन्हें सुविधाजनक वॉशरूम आदि की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई लग्जरी बसें सस्ते किराए पर मिल जाते हैं, जिसमें रसोईघर, लग्जरी बेडरूम के साथ-साथ आरामदायक वाशरूम तक मिल जाता है. आइए, ऐसी की कुछ सस्ती लग्जरी बसों के बारे में जानते हैं, जो आपके परिवार को आरामदायक रोड ट्रिप पर ले जा सकती है.

कारवा
Undefined
क्रिसमस या नए साल पर बुजुर्ग-माता पिता के साथ रोड ट्रिप जाना हो, तो ये हैं सस्ती बसें 4

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में हिमांशु जांगिड़, योगेश कुमार और प्रणव शर्मा तीन दोस्तों ने कारवा नामक बस कंपनी की शुरुआत की थी. अब ये तीनों दोस्त मुंबई में एक नया बेस तैयार कर रहे हैं. इस बस में तीन, पांच और सात लोगों के सफर के लिए तीन अलग-अलग प्रकार के रूम उपलब्ध हैं. रसोई घर में एलपीजी सिलेंडर, रसोई के बर्तन, एक मिनी फ्रिज, एक बारबेक्यू ग्रिल और पीने के पानी के साथ एक मॉड्यूलर किचन दिया गया है.

बस के आकार के अनुसार, इसमें सोफा-कम-बेड रूम, बर्थ, छत के ऊपर चारपाई और बेड लिनेन के साथ बिस्तर उपलब्ध हैं. शॉवर के साथ एक मोबाइल वॉशरूम भी दिया गया है, जिसे बाहर खुले में नहाने के लिए लगाया जा सकता है. इसके साथ ही, कैम्पिंग टेंट, कैम्पिंग कुर्सियां, स्टूल और फोल्डेबल टेबल दिया गया है. एयर कंडीशनर, एलईडी छत रोशनी और बिजली बैकअप के लिए एक इन्वर्टर भी दिया गया है. इस बस को किराए पर लेते हैं, तो आपको प्रतिदिन 5,500 रुपये किराए के रूप में देना होगा. इसके अलावा, टोल टैक्स और डीजल का खर्चा भी आपको ही देना होगा.

वाहन
Undefined
क्रिसमस या नए साल पर बुजुर्ग-माता पिता के साथ रोड ट्रिप जाना हो, तो ये हैं सस्ती बसें 5

इस ट्रेवलिंग कंपनी की शुरुआत भी महामारी के दौरान अहमदाबाद के औद्योगिक डिजाइनर मोक्ष गांधी ने एक प्राइवेट प्रोजेक्ट के तौर पर की थी. उन्होंने न केवल बसों के रह बेड़े के लिए किराया तय किया, बल्कि हाइपर-कस्टमाइज्ड भी प्रदान किया है. उनकी सभी बसें सौर ऊर्जा से चलती हैं. वाहन को अहमदाबाद से किराए पर लिया जा सकता है और अपनी पसंद के स्थान पर पहुंचा जा सकता है. कैंपेरवैन को भारत में कहीं भी ले जाया जा सकता है और टीम आपके यात्रा कार्यक्रम के लिए स्थान सुझाने का काम करेगी.

इस बस में तीन मॉडल, रोलर, वार्बलर और रोजफिंच, छह से आठ आदमियों की बैठने की क्षमता और चार से पांच लोगों के सोने की क्षमता है. इसके अलावा, इस बस में रेफ्रिजरेटर, सिंक, इंडक्शन, केतली, कटलरी और कुकवेयर से लैस किचेन, लिनेन बेड, शॉवर से लैस बाथरूम, टीवी, फोल्डेबल प्रोजेक्टर और ब्लूटूथ स्पीकर सिस्टम, 120 वोल्ट पावर आउटलेट और यूएसबी पोर्ट के साथ वर्किंग डेस्क, चार कुर्सियों और एक मेज के साथ आउटडोर बैठने की व्यवस्था, प्राइमरी एड किट और अग्निशामक यंत्र के साथ सुरक्षा उपकरण की सुविधा उपलब्ध है. इस बस को किराया पर लेने के बाद आपको रोजाना कम से कम 12,000 रुपये के साथ ईंधन, टोल टैक्स और रोड टैक्स आदि के खर्च का भुगतान करना होगा.

कारवांडर
Undefined
क्रिसमस या नए साल पर बुजुर्ग-माता पिता के साथ रोड ट्रिप जाना हो, तो ये हैं सस्ती बसें 6

अब अगर आप अपने पैट एनिमल के साथ रोड ट्रिप पर निकलना चाहते हैं, तो आपको कारवांडर की लग्जरी बस मिल जाएगी. यह दो प्रकार की होती है. पहले प्रकार वाली बस में अधिक से अधिक छह लोग सफर कर सकते हैं और दूसरे किस्म की बस में अधिक से अधिक आठ लोगों के सफर करने की व्यवस्था है. यह बस कॉफी मशीन, जनरेटर और नाइट विजन कैमरे से लैस है. इसके अलावा, लिविंग रूम, किचन, बेडरूम और ड्राइवर के लिए अलग केबिन की व्यवस्था है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

इस बस से आप राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लेह लद्दाख, उत्तराखंड, दिल्ली और आगरा आदि शहरों में सैर कर सकते हैं. इसमें किंग साइज बिस्तर, चार बर्थ वाले बिस्तर और बिस्तर लिनेन दिया गया है. इसके अलावा, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, केतली, कॉफी मशीन, क्रॉकरी, खाना पकाने के बर्तन और दो बर्नर वाले गैस स्टोव के साथ एक रसोईघर, बस के बाहर खाना बनाने के लिए अलग से रसोईघर और एक शामियाना, शॉवर और गीजर से लैस वॉशरूम, मनोरंजन के लिए स्मार्ट टीवी, वाईफाई कनेक्टिविटी, अग्निशामक यंत्र, जीपीएस से लैस नाइट विजन कैमरे और फर्स्ट एड किट की सुविधा मिलती है.

Also Read: स्कूल बस में कितने सुरक्षित हैं आपके लाडले, कहीं कोई खतरा तो नहीं? जानें क्या है सेफ्टी रूल

यह बस सोलर एनर्जी से चलती है. बैकअप देने के लिए इसमें जनरेटर भी लगा है. इसके किराया पर लेने में आपको रोजाना करीब 20,000 रुपये के साथ ईंधन, टोल टैक्स और रोड टैक्स आदि खर्च भी वहन करना होगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें