![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/622915af-e838-487a-a202-72388eb713b1/train_patna_3.jpg)
Bihar Train News: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए पटना जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ रही है. दिवाली के एक दिन पूर्व शनिवार को जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/65f67031-429b-4740-8567-b61e73f971f9/train_patna_4.jpg)
Bihar Train News: पटना जंक्शन पर हालात यह थे कि जिनके पास टिकट था, उनको भी ट्रेन पर चढ़ने व अपनी सीट पर बैठने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3e529ff9-0e1f-47ce-aa1b-57d0d7b84189/train_patna_2.jpg)
Bihar Train News: त्योहारों की वजह से पटना आने वाली खासकर दिल्ली व मुंबई रूट की ट्रेनों में 400 से भी ज्यादा वेटिंग चल रही है. प्रमुख ट्रेनें जैसे-संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी, एलटीटी पाटलिपुत्र, एलटीटी भागलपुर जैसी ट्रेनों के स्लीपर क्लास में नो रूम हो गया है.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/35d253ab-568b-4c33-b8b1-02cad69ec43a/train_patna_5.jpg)
Bihar Train News: नो रूम होने के बावजूद लोग जबरदस्ती ट्रेन की बोगी के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिससे अफरा-तफरी की नौबत आ गयी.पटना से आसपास के जिलों के रहने वाले लोकल यात्रियों की भीड़ शनिवार को अधिक देखने को मिली.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/dac779be-c9a6-4f1f-bc34-40a49f14e9b5/train_patna_6.jpg)
Bihar Train News: दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्णक्रांति, विक्रमशिला, एलटीटी भागलपुर आदि प्रमुख ट्रेनों में नो रूम हो गया है. इससे खास कर छठ में घर आने वाले परदेशी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a77171e7-7eab-4015-88c6-845bfc170f32/train_patna_1.jpg)
Bihar Train News: ट्रेन में खचाखच भीड़ दिखी. कई लोग ट्रेन की बोगी से बाहर ही लटक कर सफर करते दिखे. बता दें कि ट्रेन नंबर 12394 दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 12 नवंबर को स्लीपर क्लास में 98 व 3 एसी में 90, 13 नवंबर को नो रूम, 3 एसी में 173, 14 नवंबर को स्लीपर में 483 व 3 एसी में 223, 14 नवंबर को स्लीपर में 429 वेटिंग चल रही है.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/898f8bac-b0dd-4dbf-9995-ad2614271398/train_patna_7.jpg)
Bihar Bus News: दिवाली के एक दिन पूर्व शनिवार को बांकीपुर बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपने घर परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने और पर्व मनाने के लिए लोगों ने बसों में खड़े होकर जाने को तैयार हो गये. भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, छपरा, हाजीपुर, गोपालगंज, बिहारशरीफ, नवादा, दरभंगा सहित राज्य भर के लिए जाने वाली बसें बिल्कुल फुल होकर गयी.
![Photos: दिवाली से पहले पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में हुए बेदम, देखिए तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5e2e6557-9d63-43f2-ac51-6570e925bddd/train_patna_8.jpg)
Bihar Bus News: बस चालकों ने कहा कि भीड़ बढ़ी जरूर है, लेकिन अभी भी कोरोना के पूर्व जैसी भीड़ नहीं आ रही है. बस स्टैंड के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि स्टैंड में पर्व को लेकर हर तैयारी है.