![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1f8083c6-d485-4c5c-bc3c-8c8296ab99b1/12101_pti10_11_2023_000511a.jpg)
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0d60f7bb-fa6b-4235-9b05-01e13b3ef07d/12101_pti10_11_2023_000510b.jpg)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी. मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें… इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है..
#WATCH बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं। दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। pic.twitter.com/hYaiggFW4U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2b5cb02c-9858-4b41-b414-71628f21ed61/12101_pti10_12_2023_000002a.jpg)
टेलीविजन के फुटेज में दिखाया गया कि एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई. रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 70 यात्री घायल हो गए, उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स ले जाया गया है.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/90c89147-c6b5-4f52-935c-1c003651a6d5/12101_pti10_12_2023_000004b.jpg)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता करेंगे. उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच कर ली गई है. 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3b59c827-ef95-48e8-9d03-4db64df6c696/12101_pti10_12_2023_000008b.jpg)
असम मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय रघुनाथपुर में ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण पटरी से उतरने की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/23a97195-7172-4dc5-b179-d3233b65c56b/12101_pti10_12_2023_000009a.jpg)
वहीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ca4c9c5f-c62a-49d7-b10b-eb169d64732b/12101_pti10_12_2023_000016a.jpg)
स्थानीय निवासी हरि पाठक ने बताया कि ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी लेकिन तभी हमें तेज आवाज सुनाई दी और ट्रेन से घना घुंआ उठने लगा. हम देखने के लिए भागे कि हुआ क्या है. हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं.
![दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे अखिर कैसे पटरी से उतरे ? देखें हादसे के बाद की खास तस्वीर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b3a29dde-b7df-448a-bdbb-4c518f9f3943/12101_pti10_12_2023_000012b.jpg)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने कहा कि कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग जानकारी ले सकते हैं.
भाषा इनपुट के साथ