![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d4b23d89-ac64-4721-9a67-2a95ff3ab1d2/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं घरों से समूह में निकल रहीं हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहीं हैं. सुबह सात बजे डुमरी विधासभा क्षेत्र के 372 बूथ पर वोटिंग शुरू हुई. महिलाओं की सहूलियत के लिए पिंक बूथ और सखी बूथ भी बनाए गए हैं, जहां महिलाएं वोटिंग करने के लिए पहुंच रहीं हैं.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1e337eda-bbe4-4ae2-bf02-5472e1e6aae5/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
डुमरी विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह और बोकारो जिले में आता है. इसलिए दोनों जिलों के लोग अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंच रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच 5 सितंबर (मंगलवार) की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/53e16c5b-a661-4db6-8505-4bfcd6dcfe43/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
बड़ी संख्या में महिलाएं वोटिंग के लिए आगे आ रहीं हैं. अपना मत डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर बने वोटर सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवा रहीं हैं. फोटो खिंचवाने के बाद इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी कर रहीं हैं. कुछ महिलाएं दोस्तों के साथ वोटिंग के लिए निकल रहीं हैं, तो कुछ अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा रहीं हैं.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f31b74b5-c984-4781-bbd1-682d427d4805/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
मुस्लिम महिलाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी बूथ पर आ रहीं हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहीं हैं. उनकी मदद के लिए बीएलओ को तैनात किया गया है, ताकि महिला वोटरों को मतदान करने में कोई दिक्कत न हो.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/31ba445f-d73c-479e-bbf9-fffbe33a75d1/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और हेमंत सोरेन कैबिनेट में मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी आईएनडीआईए (झामुमो-कांग्रेस-राजद का गठबंधन) की उम्मीदवार हैं, जबकि आजसू नेता यशोदा देवी को एनडीए (आजसू-बीजेपी गठबंधन) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बेबी देवी दिवंगत झामुमो नेता जगरनाथ महतो की पत्नी हैं.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/07180983-da3c-471f-a908-4f3fb603950f/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनकी कैबिनेट के मंत्रियों, कांग्रेस और राजद के नेताओं और विधायकों ने जोरदार प्रचार किया था. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी और अपनी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.
![डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने उतरी आधी आबादी का ऐसा था उत्साह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/84a862e0-d74d-4e8a-a679-5c92d4b80dd8/dumri_by_election_live_updates_jharkhand_election_baby_devi_jmm_yashoda_devi_ajsu_india_vs_nda_photo.jpg)
डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान ही दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे कर दिए हैं. बेबी देवी ने कहा है कि जनता जीत सुनिश्चित करेगी, तो यशोदा देवी ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. उन्हें वोटर्स का समर्थन प्राप्त है. क्षेत्र के विकास के लिए डुमरी की जनता उनके पक्ष में मतदान करेगी.
Also Read: झारखंड : डुमरी उपचुनाव में बोकारो के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें PHOTOS