18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 01:10 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

डुमरी उपचुनाव : कंट्राेल रूम से 373 बूथों को देख सकते हैं लाइव, मतदान केंद्र पहुंचने लगे पदाधिकारी व कर्मी

Advertisement

पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा का उपचुनाव है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बोकारो और गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार है. कुल 373 बूथों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. कंट्रोल रूम से इन सभी बूथों को लाइव देख सकते हैं. गिरिडीह बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dumri By-election: पांच सितंबर को होनेवाले डुमरी उपचुनाव में बोकारो जिले के नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र और गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटर वोट डाल सकेंगे. दोनों जिलों के प्रशासन ने इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है. डुमरी विस क्षेत्र (गिरिडीह/बोकारो) में कुल 2,98,629 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,54,452 व महिला 1,44,174 है. डुमरी विस क्षेत्र में 1,39,031 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 71,612 व महिला 67,419 है. कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन प्रखंड के मतदाता करेंगे.

डीसी ने कहा

उपचुनाव को लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, हेडिंग, पंपलेट, कटआउट, दीवार लेखन सहित अन्य प्रकार के प्रचार-प्रसार रविवार शाम पांच बजे से पूर्णरूप से प्रतिबंध है. इस अवधि में सभा, बैठक, नुक्कड़ नाटक, प्रिंट, मिडिया, टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट आदि पर प्रचार प्रसार पर भी प्रतिबंध होगा. इसके विरूद्ध कार्य करने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मांगेंगे वोट

ये चीजें रहेंगी बैन

डीसी ने कहा कि मुफ्त उपहार, पैसा, मुफ्त भोजन का वितरण नहीं करना है. मतदान को प्रभावित करने वाले कोई पार्टी नहीं होगी. धार्मिक स्थल का उपयोग प्रचार के लिए नहीं होगा. पार्टी व उम्मीदवार द्वारा विवाह भवन या सामुदायिक भवन बुकिंग नहीं होगा. तीन सितंबर शाम पांच बजे से मतदान समाप्ति तक बोकारो जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है. शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसमें सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, झारखंड आर्म्स पुलिस की ईको कंपनी, होमगार्ड, जिला आर्म्स पुलिस फोर्स, झारखंड जगुवार फोर्स शामिल है.

मतदान कर्मियों के लिए 21 कलस्टर

डीसी ने कहा कि मतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए 21 कलस्टर (ठहराव स्थल) बनाया गया है. इसमें नावाडीह क्षेत्र में 17 व चंद्रपुरा क्षेत्र में चार शामिल है. 174 मतदान केंद्रों के लिए 174 मतदान दल गठित किया गया है. इसके अतिरिक्त 10 फीसदी मतदानकर्मी रिजर्व है. दल सोमवार को एसडीओ कार्यालय परिसर डुमरी से रवाना होगा. रूट चार्ट के साथ दल रवाना होगें. मतदान संचालन, ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा के लिए कुल 29 सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी तैनात होंगे. इसके अतिरिक्त तीन जोनल, दो सुपर जोनल पदाधिकारी भी रहेंगे. विभिन्न मतदान केंद्र पर माइक्रो प्रेक्षक भी रहेंगे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन पदयात्रा में शामिल हुए सुदेश महतो, यशोदा देवी के पक्ष में की वोट की अपील

174 मतदान केंद्रों पर होगी वेब-कास्टिंग

174 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. रविवार को इसका डेमो किया गया. बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के 129 व चंद्रपुरा प्रखंड के 45 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. कंट्रोल रूम से सीधे मतदान केंद्रों की नीगरानी जिला व निर्वाचण आयोग से की जायेगी. आठ आदर्श मतदान केंद्र है. नावाडीह प्रखंड में पांच व चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है. दो सखी मतदान केंद्र एक नावाडीह व एक चंद्रपुरा प्रखंड में होगा.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था 

बोकारो डीसी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, अलग कतार आदि की व्यवस्था की गयी है. दृष्टिबाधित मतदाता के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि की सुविधा है. इसके लिए प्रशासन द्वारा सेक्टर दंडाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप, बिजली, हेल्प डेस्क, केंद्र में प्रवेश व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग द्वार, साइनेज आदि की व्यवस्था होगी. जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के समीप सीसीआर में 24 घंटे कार्यरत है. शिकायत 06542-247891, डायल 100, टोल फ्री 1950 पर किया जा सकता है. पांच सितंबर को नावाडीह के चपरी गेस्ट हाउस में अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तिश्री जी, एसडीओ चास डीपीएस शेखावत मौजूद थे.

Also Read: लोहरदगा : बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा चरण शुरू, हेमंत सरकार पर जमकर चले शब्दों के वाण

मतदाता निर्भीक होकर करें अपने वोट का प्रयोग : गिरिडीह डीसी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कुल 373 बूथों पर 2,98,629 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन बूथों पर कुल 1492 कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. यह जानकारी गिरिडीह के डीसी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. गिरिडीह सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए डुमरी प्रखंड क्षेत्र में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ बनाये गये हैं. 240 भवनों में यह मतदान केंद्र है. इसमें तीन सखी मतदान केंद्र होगें, जबकि 10 मॉडल बूथ हैं. मतदान पांच सितंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इस चुनाव में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.

वेब कास्टिंग की रहेगी व्यवस्था

गिरिडीह डीसी ने कहा कि सभी 373 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. कंट्रोल रूम से इन बूथों को लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है. इन बूथों पर 1492 कर्मी की तैनाती की गयी है जबकि 148 कर्मी रिजर्व में रहेंगे. प्रत्येक बूथ पर एक-एक पीठासीन पदाधिकारी व तीन पोलिंग अफसर तैनात रहेंगे. इन मतदान कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 373 बूथों पर 5 सितंबर को वोटिंग, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में 8 आदर्श व 2 सखी मतदान केंद्र

संवेदनशील बूथों पर माइक्राे ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति

डीसी ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्निक कर लिया गया है. सभी संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव के लिए 31 सेक्टर बनाये गये हैं. इसके लिए 31 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 जोनल दंडाधिकारी होंगे, जबकि तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों के वाहनों में जीपीएस लगा रहेगा और इन्हें गतिशील रहने का निर्देश दिया गया है.

डुमरी में बनाया गया है डिस्पैच सेंटर

चुनाव में तैनात मतदान कर्मियों को डुमरी में स्थित अनुमंडलीय कार्यालय के डिस्पैच सेंटर से इवीएम, वीवीपैट एवं अन्य मतदान सामाग्री के साथ कलस्टर के लिए चार सितंबर की सुबह छह बजे से रवाना किया जायेगा. ये मतदान कर्मी पाच सितंबर को प्रात: पांच बजे के पूर्व अपने-अपने बूथों पर पहुंचेंगे. डीसी ने बताया कि सभी बूथों पर 5.30 बजे से मॉक पोल शुरू किया जायेगा. यदि किसी इवीएम में कोई तकनीकी परेशानी हुई तो उसे दूर करने के लिए 14 मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ इसीआइएल के इंजीनियर को तैनात किया गया है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में इवीएम उपलब्ध रहेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट

गिरिडीह बाजार समिति में होगा स्ट्रांग रूम

मतदान के बाद सभी इवीएम गिरिडीह के पचंबा में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में रिसीव किया जायेगा. बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पारा मिलिट्री, इको और जिला पुलिस की निगरानी में यह स्ट्रांग रूम रहेगा. मतगणना का कार्य आठ सितंंबर को प्रात: आठ बजे से शुरू होगा.

अर्धसैनिक बल की 25 कंपनियां रहेंगी तैनात : एसपी

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. अर्धसैनिक बल की 25 कंपनी चुनाव के दौरान तैनात रहेगी. सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. बताया कि नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की कोई सूचना नहीं है. इसके बाद भी पुलिस सभी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : अंतिम चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- हर चेहरे पर मुस्कान ला रही सरकार

24 एफएसटी और 25 एसएसटी की तैनाती

एसपी ने कहा कि कुल 24 एफएसटी और 25 एसएसटी की तैनाती की गयी है. जो मतदान प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेगी. इसके अलावा 20 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. तीन जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी. एलएमपी, एमपी और बाइक से पुलिस जवान गश्त करेंगें.

तीन स्थानों पर बनाया गया है हेलिपैड

किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए तीन स्थानों उत्क्रमित हाइस्कूल खुद्दीसार, सीआरपीएफ कैंप परिसर और झारखंड इंटर कॉलेज के पास हैलिपैड बनाये गये है. आपातकालीन स्थिति में इसका उपयोग किया जायेगा. मेडिकल इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है.

Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी

200 से भी ज्यादा लोग हुए हैं गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कई कार्रवाई की है. 870 लाइसेंसी हथियार में से 95 प्रतिशत हथियार जमा करवा लिया गया है. 1600 गैर जमानतीय वारंट निष्पादित किये गये हैं. 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि 107 के तहत 980 से भी ज्यादा लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि तीन लाख नकद बरामद किये गये हैं. 18 लाख की लागत से भी ज्यादा का शराब नष्ट किया गया है. 22 लाख का गांजा भी जब्त किया गया. बताया कि तीन सितंबर शाम पांच बजे से पांच सितंबर शाम पांच बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित क्षेत्र में खुदरा उत्पाद दुकान एवं मदिरा की बिक्री बंद रहेगी. किसी भी दुकान, भोजनालय या अन्य किसी लोक अथवा निजी स्थान में स्प्रिट युक्त मादक पदार्थ अथवा उसी प्रकार के पदार्थ के बिक्री पर प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेश की अवहेलना करने पर सुसंगत धाराओं के आधार पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

इन फोटो पहचान पत्रों को करना होगा प्रस्तुत

वैसे मतदाता जो फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र मतदान करने के समय प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं. वह चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 12 अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि वैकल्पिक फोटो पहचान के रूप में मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर घर द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआइ द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र सरकार या राज्य सरकार या लोक उपकरण या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसदों-विधायकों या विधान पार्षदों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र या यूडीआईडी कार्ड लेकर मतदान केंद्र पहुंचे, ताकि उनकी पहचान हो सके.

Also Read: झारखंड : डुमरी उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, नावाडीह बीडीओ ने विभिन्न कलस्टर का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें