13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:37 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Eid In UP: सजदे में झुके सिर, यूपी की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

Advertisement

Eid In UP: उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है. शनिवार को सुबह से ही प्रदेश के सभी जिलों के मस्‍ज‍िदों में लोग नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस हर जगह तैनात है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Eid In UP: उत्तर प्रदेश समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है. शनिवार को सुबह से ही प्रदेश के सभी जिलों के मस्‍ज‍िदों में लोग नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस हर जगह तैनात है. आइए जानते हैं यूपी में ईद किस तरह मनाया जा रहा.

- Advertisement -
लखनऊ में ईद

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही नमाजियों ने ऐशबाग ईदगाह पर नमाज अदा की गई. यहां पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और टीले वाली मस्जिद में मौलाना शाह फजलुल मन्नान रहमानी ने ईद की नमाज अता कराई. इसके अलावा आसिफी इमामबाड़े, ईदगाह खदरा, ईदगाह मलेसेमऊ गोमतीनगर, ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर सहित शहर की अन्य मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई. नमाज की अगली सफ में जगह हासिल करने के लिये नमाजी सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में एकत्र होना शुरू हो गए.

Undefined
Eid in up: सजदे में झुके सिर, यूपी की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद 3

रमजान के पूरे माह की इबादत और रोजे के बाद अल्लाह की तरफ से ईद के तौर पर मिले तोहफे की खुशी आज लोगों में दिखाई. उन्होंने नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इससे पहले ईद का चांद होने की तस्कीक हाेते ही राजधानी के बाजार पूरी रात लोगों से गुलजार रहे. पुराने लखनऊ के चौक, खदरा, मौलवीगंज, नक्खास सहित अमीनाबाद, हजरतगंज और अन्य बाजारों में ईद की खरीदारी देर रात तक होती रही. वहीं घरों में सिवईयां और अन्य पकवान बनाना शुरू कर दिया गया.

एटा में ईद

उत्तर प्रदेश के एटा में ईद उल फितर की 159 जगह पढ़ी गई. नवाज, डीएम और एसएसपी ने लोगों से मिलकर मुबारकबाद दी. जनपद को सेक्टर जोन में बांटा गया है. तहसील स्तर पर सीओ, एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई. एटा के जीटी रोड स्थित ईदगाह, नगला पोता में नमाज पढ़ी गई.

आगरा में ईद

यूपी के आगरा में बड़े ही धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया गया. ताजनगरी में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा हुई. ताजनगरी के ईदगाह पर लोगों ने नमाज अदा की. पुलिस कमिश्नर और आगरा डीएम मौजूद रहे. एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने बधाई दी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया.

Undefined
Eid in up: सजदे में झुके सिर, यूपी की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद 4
वाराणसी में ईद

यूपी के वाराणसी में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा. भारी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की.  मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.

गोरखपुर में ईद

यूपी के गोरखपुर में मस्जिदों में धूमधाम से मनाया जा रहा. ईद का पर्व, शांतिपूर्वक मस्जिदों में अदा की गई. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ADG अखिल कुमार मियां के मैदान ईदगाह पर पहुंचे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें