15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:25 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bharat Jodo Yatra: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा शुरू, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- भाजपा केवल झगड़ा लड़ाती है

Advertisement

बिहार के बांका जिले के मंदार पर्वत से कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगज कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को इसका विधिवत आगाज किया. इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत तमाम बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. बिहार के बांका जिले के मंदार पर्वत से कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगज कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को इसका विधिवत आगाज किया. इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत तमाम बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया.

यात्रा में उमड़ा जन सैलाव 

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 1200 किलोमीटर की है. मंदरा पर्वत से यात्रा का आगाज हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यात्रा निकाली गयी. खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में पहले दिन की इस यात्रा की कमान संभाली. कांग्रेस का कहना है कि देश को इस बुरे हालात से बाहर निकालने के लिए, कट्टरता और द्वेष भावना को दूर करने के लिए, महंगाई-बेरोजगारी को खत्म करने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है.

मंदिर से शुरू की भारत जोड़ो यात्रा 

गुरुवार को 1 बजकर 30 मिनट के करीब कांग्रेस अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर मंदार स्थित अद्वैत मिशन स्कूल के परिसर में बने हेलिपैड पर उतरा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रभारी भक्त चरण दास समेत कई विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. खरगे को एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ढोल नगाड़ों और नारों के बीच खरगे वहां से मंदार स्थित भगवान मधूसूदन के मंदिर पहुंचे. वहां से उन्होंने यात्रा के लिए तिरंगा झंडा उठाया और प्रदेश अध्यक्ष को थमाया. खरगे इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे. पैर में सर्जरी के कारण खरगे यात्रा में पैदल नहीं चले.

युवाओं को नफरत के मार्ग पर चलाया जा रहा है

मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में आज कारखाने नहीं हैं. लोग मजदूरी करने पलायन करते हैं. सरकार केवल नफरत फैलाती है. सरकारी नौकरी और महंगाई पर कोई बात नहीं होती. युवाओं को नफरत के मार्ग पर चलाया जाता है. खरगे ने नौकरी का जिक्र करते हुए अग्निवीर बहाली और आंदोलन की बात उठायी और कहा कि 4 साल बाद युवा क्या करेंगे. क्या वो पकौड़ा तलेंगे. वहीं कहा कि बिहार तो लड़कर अपना अधिकार लेता रहा है. क्या नौकरी आपने ले ली. क्या 15 लाख ले लिया. ये लोग भ्रमजाल फैलाते हैं.

मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया

मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया. भाजपा केवल झगड़ा लड़ाती है. आप जिंदा रहोगे तब न कुछ करोगे. खाली पेट भजन कैसे होगा. उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. मोदी जी कांग्रेस ने ही सबकुछ किया तो आज आप प्रधानमंत्री हैं. नेहरू जी ने देश को आगे बढ़ाया. आप जो संस्थाएं बेच रहे हैं वो किसने दिया. सब कांग्रेस का किया है. बिहार के संबंध में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री बाबू यहां सीएम रहे जिन्होंने विकास किया. नेहरू इंदिरा जमाने में जगजीवन राम लंबे समय तक लोकप्रिय नेता रहे. उसूलों के लिए लड़ने वाले अब कम नेता बचे.

यहां से गुजरेगी यात्रा 

बांका से शुरू होकर यह यात्रा भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया होते हुए बोधगया में जाकर समाप्त होगी. यात्रा के क्रम में पटना के गांधी मैदान में एक रैली का भी आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा. सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शिरकत कर सकती हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें