13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:39 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती

Advertisement

Happy New Year 2023|एक संकल्प, दृढ़ आत्मविश्वास व उम्मीद के साथ हम सभी आगे बढ़ें. निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. खुद भी मुस्कुराइये और दूसरों को भी मुस्कुराने का अवसर दें. नये साल में कुछ नया करने का दृढ़ विश्वास रखें. इसी संकल्प के साथ हम सभी आज नये साल का स्वागत करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Happy New Year 2023|Giridih News|नये साल के स्वागत के लिए गिरिडीह तैयार है. पुराने साल को अलविदा और न्यू ईयर-2023 के ग्रैंड वेलकम के लिए हर कोई इंतजार में है. कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ प्रकृति की गोद में नया साल मनाने को उत्सुक है. साल 2022 गुजर गया. गुजरा वर्ष लोगों के लिए कई यादें छोड़ गया. वर्ष 2022 में हम सभी विभिन्न संकटों से जरूर गुजरे, परंतु दूसरी तरफ हमें प्रकृति ने जीने की राह भी दिखायी. हम एक-दूसरे को मदद करते हुए आगे बढ़े. अब हमारे सामने वर्ष 2023 है. नया साल है, नयी उम्मीदें है. यह साल हम सभी के लिए बेहतर हो. वर्ष 2022 खट्टी-मिठ्ठी यादों को छोड़ गया है.

- Advertisement -

हालांकि एक संकल्प, दृढ़ आत्मविश्वास व उम्मीद के साथ हम सभी आगे बढ़ें. निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. खुद भी मुस्कुराइये और दूसरों को भी मुस्कुराने का अवसर दें. नये साल में कुछ नया करने का दृढ़ विश्वास रखें. इसी संकल्प के साथ हम सभी आज नये साल का स्वागत करें. नये साल को आनंदमयी बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह तैयार है. शनिवार की रात जब घड़ी की सूई ठीक 12 पर गयी तो लोगों ने 2022 को अलविदा कह नये साल 2023 का स्वागत अपने-अपने तरीके से किया. इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. शहर के लगभग सभी बड़े होटल व रेस्टोरेंट ने जश्न की व्यापक तैयारी कर रही थी. रात में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 7
डीजे की धुन पर युवा थिरकेंगे

नये साल के मौके पर तमाम पिकनिक स्पॉटों पर युवा डीजे की धुन पर थिरकेंगे. साथ ही परिजनों व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद उठायेंगे. खंडोली डैम हो या फिर वाटर फॉल या क्रिश्चन हिल सभी पिकनिक स्पॉटों पर नये साल को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ेगी. इन जगहों पर सैलानी खूब नये साल को इंजॉय करेंगे. इसको लेकर सभी ने तैयारी कर रखी है.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 8
झारखंडधाम में उमड़ेगी भीड़

जिला के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में आध्यामिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. लोग भक्ति भावना के साथ पूजा आराधना कर नववर्ष का शुभारंभ करेंगे. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु नववर्ष के अवसर पर पूजा-पाठ कर पूरे वर्ष खुशहाली की कामना करते हैं. इसके बाद मंदिर से तीन सौ गज दूरी पवित्र इरगा नदी किनारे पिकनिक मनाते हैं. बता दें कि नूतन वर्ष को मंगलमय बनाने के लिए जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे. न्यू इयर सेलिब्रेशन का मतलब यूं तो सैर सपाटा, पिकनिक व मौज मस्ती होती है. परंतु झारखंडधाम धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र है. यहां सैलानी भक्ति भाव से पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 9
अधिकारियों ने किया पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण

धनवार प्रखंड में पिकनिक स्पॉट सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी डोरंडा, महेशमरवा और बल्हारा पंचायत में गावां व तिसरी प्रखंड की सीमा पर पहाड़ियों व जंगल में कई पिकनिक स्पॉट हाल के दिनों में विकसित हुए हैं. रविवार को नये वर्ष पर काफी संख्या में पर्यटक व स्कूली बच्चे के पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, घोड़थंभा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार ने शनिवार को कई पिकनिक स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ ने कहा कि लोग निडर होकर उत्साह से नव वर्ष का जश्न मनायें. सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी. बताया कि थाना प्रभारियों समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. लोगों से शराब समेत अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करने और शाम से पूर्व पिकनिक स्पॉट छोड़ देने की अपील की.

Also Read: Bokaro News: नगर निगम 16 करोड़ से बनायेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स व पार्किंग एरिया पिकनिक स्पॉट पर जुटेंगे सैलानी, पुलिस सक्रिय

नये साल 2023 के स्वागत में लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. बगोदर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर रविवार को लोग जुटेंगे. बगोदर के खेड़ो नदी, लपसियाटांड़, मुखर्जी पुल, जमुनिया नदी, जीरामो पहाड़, खंभरा डैम, बरमसिया झरना समेत अन्य स्थलों पर लोग पहुंचेंगे. नये साल की पूर्व संध्या पर बाजारों में खरीदारी के लिए चहल-पहल दिखी. मीट, चिकेन व राशन दुकान के अलावा सरकारी शराब के दुकानों में पर भीड़ देखने को मिली. इधर नये साल को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है. चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त लगायेगी.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 10
एसपी ने किया पिकनिक स्पॉटों का निरीक्षण

शनिवार को एसपी अमित रेणु ने भी खंडोली, उसरी फॉल व अन्य पिकनिक स्पॉटों का निरीक्षण किया. इस बाबत एसपी अमित रेणु ने कहा कि खंडोली डैम व उसरी फॉल में सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. आइआरबी, जिला पुलिस व क्यूआरटी के जवानों के साथ-साथ सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूरे रास्ते पेट्रोलिंग पार्टी को गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है. नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ेंगे लोग

नये साल के मौके पर कई लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं. नववर्ष पर उदनाबाद स्थित दुखहरणनाथ मंदिर, बगोदर स्थित हरिहरधाम, झारखंडधाम के अलावे अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ेगी. लोग पूजा-अर्जना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. साथ ही नया साल ठीक से गुजरे इसको लेकर भगवान से प्रार्थना भी करेंगे.

Also Read: वेलकम 2023: उत्साह, उमंग व ऊर्जा के कॉकटेल में रंगा दिखा बोकारो, इट्स द टाइम टू…म्यूजिक, मस्ती और धमाल पुलिस ने लिया राजदहधाम का जायजा

सरिया क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल व पर्यटन स्थल राजदहधाम में नववर्ष को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नये साल को लेकर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को ले सरिया पुलिस ने शनिवार को उत्तर वाहिनी बराकर नदी तट पर स्थित राजदहधाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां के दुकानदारों व स्थानीय लोगों को कई दिशा निर्देश भी दिया. इस संबंध में सहायक अवर निरीक्षक जेके सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी राजू मुंडा के निर्देशानुसार सतर्कता को लेकर राजदहधाम का निरीक्षण किया गया. प्रतिवर्ष जनवरी की पहली तारीख को पिकनिक का आनंद लेने हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 11

इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी. कोई भी हुड़दंग करते पकड़ा गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर से दो सौ मीटर दूर ही खाना बनाने व भोजन करने की बात कही. जिससे कि मंदिर परिसर स्वच्छ रहे. इस दौरान यहां के दोनों ट्रस्ट कमेटियों से भी शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की बात कही. साथ ही पिकनिक कार्यक्रम के लिए इन स्थलों में पहुंचने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे शाम पांच बजे तक पिकनिक स्थल छोड़ दें.

नव वर्ष के अवसर पर देवरी थाना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है. प्रखंड के सभी पिकनिक स्पॉट पर चौकीदार नियुक्त किया गया. पुलिस गश्ती दल सड़क पर वाहनों के आवागमन पर नजर रखेगी. पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Also Read: Dhanbad: नये साल के स्वागत में हर तरफ जश्न, कहीं सजी सुरों की महफिल, तो कहीं डीजे का धमाल अधिकारियों ने किया पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण

धनवार प्रखंड में पिकनिक स्पॉट सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी डोरंडा, महेशमरवा और बल्हारा पंचायत में गावां व तिसरी प्रखंड की सीमा पर पहाड़ियों व जंगल में कई पिकनिक स्पॉट हाल के दिनों में विकसित हुए हैं. रविवार को नये वर्ष पर काफी संख्या में पर्यटक व स्कूली बच्चे के पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, घोड़थंभा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार ने शनिवार को कई पिकनिक स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ ने कहा कि लोग निडर होकर उत्साह से नव वर्ष का जश्न मनायें. सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी. बताया कि थाना प्रभारियों समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. लोगों से शराब समेत अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करने और शाम से पूर्व पिकनिक स्पॉट छोड़ देने की अपील की.

Undefined
सैलानियों के स्वागत के लिए गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट तैयार, प्रकृति की गोद में गुजरेगा दिन, खूब होगी मस्ती 12
पिकनिक स्पॉट पर जुटेंगे सैलानी, पुलिस सक्रिय

नये साल 2023 के स्वागत में लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. बगोदर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर रविवार को लोग जुटेंगे. बगोदर के खेड़ो नदी, लपसियाटांड़, मुखर्जी पुल, जमुनिया नदी, जीरामो पहाड़, खंभरा डैम, बरमसिया झरना समेत अन्य स्थलों पर लोग पहुंचेंगे. नये साल की पूर्व संध्या पर बाजारों में खरीदारी के लिए चहल-पहल दिखी. मीट, चिकेन व राशन दुकान के अलावा सरकारी शराब के दुकानों में पर भीड़ देखने को मिली. इधर नये साल को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है. चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त लगायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें