14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:24 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में कोरोना के 295 नये केस मिले, पटना में मिले 44 मामले

Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

एसडीओ को करनी पड़ी घोड़े की सवारी

सुपौल : सरकार का दावा हुआ फेल, सड़क नहीं होने के कारण एसडीओ को करनी पड़ी घोड़े की सवारी.

बिहार में कोरोना के 295 नये केस मिले

बिहार में कोरोना के 295 नये केस मिले. पटना में 44 और मधेपुरा में 32 नये केस. राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2450.

ग्रामीणों ने भभुआ चैनपुर पथ को किया जाम

कैमूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में बच्चा जन्म होने के बाद गायब हो जाने को लेकर ग्रामीणों ने भभुआ चैनपुर पथ को किया जाम.

राशन कार्ड में आधार सीडिंग कराने का विरोध

राशन कार्ड में आधार सीडिंग कराने का विरोध : कोरोना काल के बकाया कमीशन को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन करेगा आन्दोलन

घर से महिला का शव बरामद

मधेपुरा-घर से महिला का शव बरामद. निर्मम तरीके से महिला की हुई है हत्या. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. सिंहेश्वर थाना के पटोरी महादलित चौक का मामला.

बिहार जदयू के कई प्रकोष्टों का गठन

मिली जिम्मेवारी : बिहार जदयू के कई प्रकोष्टों का गठन.नए के साथ कई पुराने नेताओं को भी मिली अहम जिम्मेवारी.

अखिलेश सिंह का दावा, राजद से कर लेते समझौता

MLC चुनाव में कांग्रेस का RJD से समझौता नहीं हो पाने पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह का कहना है कि अगर उन्हें जिम्मेवारी दी गयी होती तो अब तक समझौता हो गया होता.

जमीनी विवाद में मारपीट व गोलीबारी

सहरसा-जमीनी विवाद में मारपीट व गोलीबारी. एक महिला को लगी गोली. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर. बख्तियारपुर के सकरौली गांव का मामला.

हर्ष फायरिंग में युवक घायल 

बेगूसराय-सरस्वती पूजा में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग. फायरिंग में गोली लगने से एक युवक जख्मी. गढ़पुरा थाना के मणिकपुर गांव की घटना

सोमवार से स्कूलों शुरू होगी पढ़ायी

बिहार में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे. बिहार के सभी स्कूल और कॉलेजों में सोमवार से पढ़ायी शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है.

गोलीबारी में दो छात्र समेत तीन घायल

सीवान. सराय ओपी क्षेत्र की एमएम कॉलोनी में शनिवार को युवकों के बीच हुए विवाद में मारपीट व गोलीबारी की घटना हो गयी. इस घटना में बीच-बचाव करने आये एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, एक पक्ष की ओर से हुई गोलीबारी में दो छात्र घायल हो गये. घायलों में एमएम कॉलोनी निवासी साकिब अहमद, अयान अहमद और हुसैनगंज थाने के धनखर निवासी शोएब खान शामिल हैं. घायल साकिब अहमद ने बताया कि वह भोपाल से डिप्लोमा कर रहा है. जबकि, आयान और शोएब दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं.

पांच दिनों तक रहेगी कड़ाके की ठंड

रविवार यानी आज से आसमान साफ रहेगा. सुबह से सूर्य दिखाई देंगे. इस संबंध में केवीके सिरीस के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि पछुआ हवा के प्रभाव से पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी. हालांकि, 10 बजे के बाद से तीन बजे तक लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिले के उत्तरी क्षेत्रों में कुहासा का प्रभाव दिख सकता है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में लोगों को बच्चों व बुजुर्गों के साथ-साथ पशुओं के प्रति विशेष सजग रहने की जरूरत है.

ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ सात लाख के जेवर ले उड़े चोर

राजधानी पटना के संपतचक में गोपालपुर थाना अंतर्गत कछुआरा में शुक्रवार की रात चोरों के एक गिरोह ने ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ कर सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर तिजोरी पास के एक सरसों के खेत में फेंक कर फरार हो गये. गोपालपुर थाना पुलिस गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान का उखड़ा हुआ शटर देखकर घटना की जानकारी दुकानदार को दी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. पुलिस टीम तिजोड़ी को खेत से बरामद कर चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डॉग स्क्वॉयड की मदद से शराब के खिलाफ छापेमारी

पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्तों की मदद से मुसहरी चिपुरा, हंडेर और अल्लाह बख्श पुर में देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाया. थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि इस दौरान जमीन में छुपा कर रखी गयी करीब 500 लीटर से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित शराब जावा महुआ गुड़ आदि शराब निर्माण सामग्री को नष्ट किया गया. स्वान दस्ते के सहारे शराबियों व शराब तस्करों को चिह्नित किया गया है. इनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी.

अब चावल के कारोबार में उतरे तेज प्रताप यादव, ब्रांड का नाम एलआर

कभी बयान- कभी ब्लॉग, तो कभी रील्स बना कर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अब चावल का भी कारोबार करेंगे. इसके लिए अपने बड़े मामा प्रभुनाथ यादव सहित अन्य सहयोगियों के साथ नयी कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स का शुभारंभ किया. वे अगरबत्ती पहले से ही बेच रहे हैं. तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक भी हैं. राजद नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में उत्तम क्वालिटी के धान की खेती होती है, लेकिन बिचौलियों के हाथों धान बाहर चला जाता है. बिहार का चावल बिहार के लोग खा सकें इसके लिए नयी शुरुआत की है.

मध्यप्रदेश की पुलिस वाहन चोर को पकड़ने के लिए पटना पहुंची

मध्यप्रदेश के देवास की पुलिस वाहन चोर को पकड़ने के लिए पटना पहुंची है. देवास में कई लक्जरी वाहनों की चोरी हुई थी और गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर गिरोह के एक और सदस्य का लोकेशन पटना का मिला. इसके बाद पुलिस यहां पहुंची और पटना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है.

स्कूल खोलने सहित अन्य छूट पर आज होगा फैसला

कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक दोपहर में आयोजित की गयी है. बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य में लगाये गये प्रतिबंधों में रियायत देने की समीक्षा की जायेगी. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर घट रही है, जबकि रिकवरी रेट बढ़ रहा है. नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामले में भी बिहार राष्ट्रीय स्तर पर 25 वें पायदान पर पहुंच गया है. ऐसी स्थिति में यह उम्मीद जतायी जा रही है कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू में छूट दी जा सकती है और स्कूलों को खोलने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.

झारखंड पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 13 लाख की निकासी

पटना. साइबर ठगों ने पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक टाटागंज निवासी झारखंड पुलिस से रिटायर्ड अधिकारी 68 वर्षीय बृजकिशोर सिंह को अपना शिकार बनाया है. अपराधियों ने पहले तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बैंक से चेंज करवा दिया. इसके बाद उनके खाते से 13 लाख 54 हजार 816 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आपत्तिजनक पोस्ट पर थाने में केस का निर्देश

हाइकोर्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट भेजे जाने और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर सुनवाई करते हुए संबंधित टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया कि वे इन मामलों में प्राथमिकी वहीं के थाने में दर्ज कराएं, जहां अपराध किया गया हो. कोर्ट ने कहा कि यदि संबंधित थाना के एसएचओ उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं तब टेलीकॉम कंपनियां प्राथमिकी दर्ज करवाने को लेकर संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सकती हैं. कोर्ट ने साफ कहा कि संबंधित टेलीकॉम कंपनियां प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए सीधे पुलिस अधीक्षक या डीजीपी से संपर्क नहीं कर सकती हैं.

अंग्रेजी शराब के साथ पटना जंक्शन पर दो पकड़ाये

पटना. विशेष चेकिंग के क्रम में शनिवार को जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या-02 पर खड़ी गाड़ी सं-82356 सुविधा स्पेशल के गेट नं-02 के पास से 02 व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम कुंदन कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता - स्व. उमेश कुमार, थाना- मखदुमपुर, वार्ड नंबर 13, जिला-जहानाबाद और साहिल झांबरे, उम्र-21 वर्ष, पिता-उमेश झांबरे, हिन्दनगर,थाना-रामनगर, जिला-वरघा, महाराष्ट्र है. कुल 45.18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.

अमृतसर की फ्लाइट पटना आने के बजाय मेडिकल इमरजेंसी से डायवर्ट

पटना. अमृतसर की फ्लाइट एसजी3724 पटना आने की बजाय मेडिकल इमरजेंसी से शनिवार को दिल्ली डायवर्ट हो गयी . विमान के एक यात्री ने बताया कि अमृतसर से विमान के टेकऑफ करने के बाद ही एक यात्री की तबीयत खराब होने से मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनी और विमान को पटना लाने की बजाय नजदीक के दिल्ली हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट करना पड़ा.

शिक्षक का अपहरण, छह लाख मांगी फिरौती

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से 24 वर्षीय एक शिक्षक के अपहरण का मामला सामने आया है. शिक्षक अंकित एक निजी कोचिंग संचालक में पढ़ाते हैं. दरअसल शुक्रवार को अंकित कोचिंग में पढ़ा कर घर नहीं लौटे, इसके बाद पिता ने राजीव नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, लेकिन दोपहर होते शिक्षक के पिता के मोबाइल पर ही अपहरणकर्ता का फोन आया और छह लाख रुपये की फिरौती लेकर जंक्शन गोलंबर पर बुलाया. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिस नंबर से फोन आया है उसके नंबर के बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गयी है. अपहृत अंकित का कुछ अता-पता नहीं चला.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें