18.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 10:03 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News: खगड़िया में सड़क हादसा, ससुराल जाने के दौरान बीएसएफ जवान की हुई मौत

Advertisement

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

खगड़िया में सड़क हादसा

खगड़िया में मुफ्फसिल थाना इलाके के रहीमपुर में एक सड़क हादसा हुआ, हादसे में बीएसएफ जवान की मौत. ससुराल जाने के दौरान हुए हादसे में पुरुषोत्तम कुमार की मौत.

बेतिया में स्कूल का छत गिरा, दर्जन भर बच्चे जख्मी

बेतिया के सिकटा स्थित डीपीएस स्कूल का छत गिरा, दर्जन भर बच्चे जख्मी.

छापेमारी से कैदियों में हड़कंप

पटना के बेऊर जेल में जिला प्रशासन की सघन छापेमारी से कैदियों में हड़कंप, जेल के अंदर करीब चार घंटे तक चली छापेमारी

तेज प्रताप आज शुरू करेंगे लालू पाठशाला

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद के जन्मदिन पर 11 जून से लालू पाठशाला खोलेंगे . बीते रोज ट्विटर हैंडल पर तेज प्रताप यादव ने लिखा था कि लालू प्रसाद यादव के के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प शिक्षा को बढ़ावा देने लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहा हूं, ताकि भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने.

RJD प्रदेश कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद यादव

आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. उन्होंने ने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ RJD प्रदेश कार्यालय पहुंचे है. इस दौरान राजद नेताओं ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

कटिहार में ट्रेनिंग के दौरान महिला जवान की मौत

कटिहार बीएमपी सात में ट्रेनिंग के दौरान गया की महिला जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. इधर, मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक का शव जब गांव पहुंचा, तो गांव वाले गमगीन हो गये.

10 हजार कमाने वालों काे राशन कार्ड नहीं

गया. नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में राशन कार्ड के आवेदनों का जायजा लिया. बैठक में बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय, पंचायतीराज पदाधिकारी सह कार्यपालक अधिकारी (पंसस) रमेश कुमार व सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि 10 हजार रुपये कमाने वाले लोगों को राशन कार्ड नहीं बनाया जायेगा.

चालक व खलासी को गोली मार कर किया जख्मी

पटना सिटी के बाईपास थाना स्थित रानीपुर पैजाबा के पास बदमाशों ने बैट्री लेकर उत्तराखंड से आये ट्रक के चालक और खलासी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जख्मी रफीक अहमद और नदीम अहमद को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती काराया गया है. जहां, एक की स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया है. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

मंडल कारा सहरसा में छापामारी, नहीं मिला कोई आपत्ति जनक समान

बिहार के मंडल कारा सहरसा में सदर एसडीओ प्रदीप झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे दिन तक छापामारी हुई. छापामारी दल में सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर, इंस्पेक्टर अनिल सिंह सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे. वहीं, छापामारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है.

कार की ठोकर से युवक की मौत, दो जख्मी 

मुजफ्फरपुर के मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो युवक घायल है. मृतक की शिनाख्त मोतीहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा पानापुर गांव के लक्ष्मी साह (18) के रूप में हुई है. जबकि, इसका चचेरा भाई रौशन कुमार जख्मी है.

औरंगाबाद मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे डीएम व एसपी

बिहार के जेलों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. औरंगाबाद मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र. यह छापेमारी कार्रवाई DM और SP के नेतृत्व में की जा रही है.

ट्रैक्टर और बाइक में सीधी टक्कर, पति-पत्नी घायल

शिवहर में ट्रैक्टर और बाइक में सीधी टक्कर में बाइक सवार पति और पत्नी गभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यह घटना तरियानी थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव की है.

लूट के मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

पटना. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने लूट के मामले में फरार सिपारा निवासी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. इसने 2021 में पुराने मीठापुर बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये लूट लिये थे.

भाकपा माले का कर्जा मुक्ति दिवस आज

गया. महाजनी, माइक्रोफाइनेंस व अन्य ऋण की माफी की मांग को लेकर भाकपा माले 11 जून को कर्जा मुक्ति दिवस मनायेगा. यह जानकारी भाकपा माले की रीता वर्णवाल ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत आजाद पार्क से समाहरणालय तक मार्च निकाला जायेगा.

बिहार के कई जेलों में छापेमारी

बिहार की कई जेलों में प्रशासन की छापेमारी कार्रवाई चल रही है. लखीसराय, आरा, नवादा और बांका की जेलों में रेड जारी है. कैदियों के वार्डों की तलाशी ली जा रही है. यह छापेमारी कार्रवाई DM और SP के नेतृत्व में की जा रही है.

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक स्कॉर्पियों पानी भरे गड्ढे में पलट गयी है. जिससे स्कॉर्पियों में सवार 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. ये सभी मृतक शादी विवाह का रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे.

आज होगा 14 नगर निकायों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशित

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को राज्य की 14 नगर निकायों में वार्डों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. प्रारूप प्रकाशन के बाद संबंधित नगर निकाय में रहने वाले नागरिक वार्डों के परिसीमन में होनेवाली त्रुटियों या गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए आपत्ति दे सकते हैं. राज्य की 14 नगर निकायों में आठ नगर पर्षद क्षेत्र और छह नगर पंचायत क्षेत्र शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्डों के परिसीमन को लेकर नागरिक 24 जून तक आपत्ति का आवेदन दे सकते हैं. नगर निकायों के वार्डों को लेकर जितनी भी आपत्ति प्राप्त हुई है उसका निबटारा 29 जून तक कर दिया जायेगा.

नौकरी दिलाने के नाम पर 25-25 हजार ठगे

पटना . गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड में स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी ने विदेशों में नौकरी लगाने व वीजा बनाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से 25-25 हजार रुपये ले लिये. इसके साथ ही उनके पासपोर्ट, आधार कार्ड व अन्य कागजात भी जमा कर लिये, लेकिन जब वीजा नहीं बना, तो युवक खोजते हुए एजेंसी के कार्यालय गये, तो वह बंद मिला. इसके साथ ही जो नंबर दिये गये थे, वे भी स्विच ऑफ थे.

पटना में दो क्लोन चेक से कर ली 8.34 लाख की निकासी

पटना विश्वविद्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लक्ष्मीकांत मिश्रा के खाते से साइबर बदमाशों ने दो क्लोन चेक के माध्यम से आठ लाख 34 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली और सारी रकम को बैंक ऑफ इंडिया की रामनगरी शाखा के रवि कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिया. जबकि जिस चेक से निकासी की गयी है, उसका वास्तविक चेक लक्ष्मीकांत मिश्रा के पास ही है. लक्ष्मीकांत मिश्रा ने घटना की जानकारी इंडियन बैंक को दी. इसके बाद पीरबहोर थाने में बैंक के चीफ मैनेजर प्रलयंकर सिंह ने साइबर बदमाश व बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक रवि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें