27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:22 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeNationalमध्यप्रदेश शेल्टर होम में भी दुष्कर्म : इंदौर की दो और मूक बधिर छात्राओं ने दर्ज करायी शिकायत

मध्यप्रदेश शेल्टर होम में भी दुष्कर्म : इंदौर की दो और मूक बधिर छात्राओं ने दर्ज करायी शिकायत

इंदौर : बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित शेल्टर होम में रहनेवाली छात्राओं के यौन शोषण के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है.

जी हां, मूक-बधिर आदिवासी युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार भोपाल के छात्रावास संचालक के खिलाफ दो सगी मूक बधिर बहनों ने यहां यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.

इंदौर के हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि मूक-बधिर बहनों ने प्राथमिकी दर्ज करयहबताया है कि भोपाल के छात्रावास में करीब डेढ़ साल पहले रहने के दौरान इसके संचालक अश्विनी शर्मा ने उनसे कथित तौर पर अश्लील हरकतें कर उन्हें प्रताड़ित किया था.

उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय की दोनों लड़कियां कुछ महीनों पहले भोपाल में आईटीआई में अध्ययनरत थीं. तब वे शर्मा के छात्रावास में ही रहती थीं. भदौरिया ने बताया कि यौन प्रताड़ना की कथित घटना के वक्त इनमें से एक मूक-बधिर छात्रा नाबालिग थी.

फिलहाल दोनों छात्राएं वयस्क हो चुकी हैं और इंदौर में मूक-बधिर विद्यार्थियों के लिए चलाये जाने वाले एक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ रही हैं. वे मूलत: पड़ोसी धार जिले की रहने वाली हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बहनों की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के साथ पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत गुरुवारको प्राथमिकी दर्ज की गयी.

उन्होंने बताया कि मामले को आगामी जांच के लिए भोपाल पुलिस को भेज दिया गया है. शर्मा को एक अन्य मामले में मूक-बधिर आदिवासी युवती से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को भोपाल में गिरफ्तार किया गया था.

छात्रावास संचालक के खिलाफ इंदौर के पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने में मूक-बधिर बहनों की मदद करने वाले सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया, दोनों छात्राओं ने इशारों की जुबान में मुझे यह भी बताया कि भोपाल के छात्रावास में जब दिव्यांग लड़कियां शर्मा की यौन प्रताड़ना का विरोध करती थीं, तो उन्हें पीटा जाता था.

उन्होंने कहा कि मामले की अच्छी तरह जांच की जाये, तो भोपाल के छात्रावास में इसके संचालक की यौन प्रताड़ना की शिकार अन्य लड़कियों के बारे में भी पता चल सकता है.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें