HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Rishi Sunak Viral Video: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में वाहन चलाते समय एक वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाने को लेकर माफी मांगी है. वहीं, स्थानीय पुलिस बल ने शुक्रवार को कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. लंकाशायर पुलिस ने कहा कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर 100 ब्रिटिश पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है. वैध चिकित्सा कारणों के चलते सीट बेल्ट लगाने में कई बार छूट दी जाती है.
सुनक ने थोड़ी देर के लिए हटाई थी अपनी सीट बेल्ट
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ऋषि सुनक ने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वह स्वीकार करते हैं कि उनसे गलती हुई है. ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है. सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि यह उनके निर्णय लेने में एक मामूली चूक थी. प्रधानमंत्री ने एक छोटा वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी. वह पूरी तरह से अपनी गलती स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए.
विपक्ष ने साधा निशाना
ऋषि सुनक ने देशभर में 100 से अधिक परियोजनाओं को कोष मुहैया कराने के लिए लेवलिंग अप फंड की घोषणाएं करने के लिए यह वीडियो बनाया था. वीडियो में उनकी कार के आसपास मोटरसाइकिल पर सवाल पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. विपक्षी दल लेबर पार्टी के एक प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ऋषि सुनक इस देश में सीट बेल्ट लगाना, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना, ट्रेन सेवा, अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करना नहीं जानते है. हर दिन यह सूची लंबी होती जा रही है और इसे देखना काफी दुखद है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सामने आए एक वीडियो में सुनक अपने कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने में संघर्ष करते दिखे थे.