HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Pakistan Coal Mine Clash: पाकिस्तान के एक कोयला खदान में को लेकर दो गुटों के बीच घमासान झड़प हुई. सामने आयी जानकारी के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमोत्तर एरिया में घटी है. इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- झड़प में मारे जाने वालों की संख्या का सही अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है. लेकिन, लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में काफी लोग हताहत हुए हैं. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना पेशावर से करीब 35 किमी दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक एरिया में घटी. इस झड़प में जितने भी लोग घायल हुए हैं उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है. जबकि, मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है.
पुलिस ने हालात पर पाया काबू
कोयला खदान में हुई इस गोलीबारी की घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस और अन्य सिक्योरिटी फोर्सेस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी पर रोक लगा दिया था. घटना से जुड़ी प्राथमिकी दर्रा आदम खेल थाने में दर्ज कराई गयी है. जानकारी के लिए बता दें कोयला खदान के सीमांकन को लेकर सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच विवाद पिछले कई सालों से जारी है.
दोनों गुटों का स्वभाव अड़ियल
पुलिस ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- दोनों कबीले के लोगों का स्वभाव अड़ियल है और यहीं कारण है कि आए दिन दोनों कबीलों के बीच जानलेवा झड़प होती रहती हैं. झड़प की वजह से दोनों ही गुटों के बीच जनहानि होती ही रहती है.
Also Read: Karnataka Live: दिल्ली रवाना होने से पहले बोले शिवकुमार, हमें जो चाहिए वो मां देती है