New Zealand: ऑकलैंड में लगातार बारिश से जन-जीवन परेशान, दो की मौत और दो लापता
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है और दो लापता भी हो चुके हैं. ऑकलैंड में बारिश इतनी तेज थी कि, यहां लोगों को पूरी रात एयरपोर्ट पर ही बिताना पड़ा था. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/newzealand-flood-1024x639.jpg)
New Zealand Weather: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आम जन-जीवन परेशान हो चुका है. बता दें बारिश की वजह से यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है और दो लापता भी हो गए हैं. पुलिस फिलहाल लापता हुए लोगों की तलाश में लगी हुई है. ऑकलैंड में बारिश की वजह से स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि, यहां लोगों को रात भर हवाईअड्डे में ही रहना पड़ा था. ऑकलैंड में फिलहाल इमरजेंसी स्थिति की घोषणा कर दी गयी है.
दो लोगों की मौत और दो लापता
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में लगातार जारी मूसलाधार बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. इस बीच, अधिकारियों ने ऑकलैंड में आपात स्थिति की घोषणा की. वहीं, देश के नए प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सैन्य विमान से शहर का निरीक्षण किया. जैसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के बाद हिपकिंस ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
बारिश ने ऑकलैंड को किया प्रभावित
हिपकिंस ने कहा- बारिश ने ऑकलैंड को बुरी तरह से प्रभावित किया है. शहर के लोगों को इस बात के लिए तैयार रहने की जरूरत है कि वहां और अधिक बारिश हो सकती है. इससे पहले, ऑकलैंड हवाई अड्डे के टर्मिनल के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने और सभी उड़ानें रद्द किए जाने के कारण सैकड़ों यात्री कल रातभर हवाईअड्डे पर फंसे रहे.
लापता की तलाश में पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल शाम उन्हें बाढ़ प्रभावित एक पुलिया से एक व्यक्ति का शव मिला. जबकि, एक अन्य व्यक्ति का शव आज सुबह पानी में डूबे पार्क से बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. अधिकारियों के मुताबिक, ऑकलैंड में बाढ़ के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है, जबकि रेमुएरा के उपनगर में भूस्खलन में एक घर के धंसने के कारण एक व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ऑकलैंड के कुछ हिस्सों में सड़कों पर सीने तक पानी भरा दिखाई दे रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)