HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Netherlands Train Accident: नीदरलैंड में मंगलवार को तड़के हुए एक रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. डच इमर्जेन्सी सर्विसेज ने बताया कि मंगलवार को तड़के एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा करीब 30 यात्री घायल हुए है. घायल यात्रियों में से कई की हालत गंभीर है.
हादसे की वजह का अभी भी लगाया जा रहा पता
यह हादसा द हेग के करीब बसे वूरशोटेन शहर के समीप सुबह तीन बजकर लगभग 25 मिनट पर हुआ. हादसे के कारण ट्रेन का एक डिब्बा पटरियों के बगल में स्थित खेत में जा गिरा. टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में एक व्यक्ति को ट्रेन तक पहुंचने के लिए रेलमार्ग के साथ बह रही एक नहर को पार करने के वास्ते अस्थायी पुल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.