HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Bangladesh violence: शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अब हिंसा, अराजकता और उग्र प्रदर्शन थमने लगा है. इसी बीच बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. गुरुवार 8 अगस्त को नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में थपथ ली. शेख हसीना के सरकार के दौरान मोहम्मद युनूस जेल में थे. जेल से रिहा होने के बाद यूनुस देश छोड़कर चले गए. आंदोलनकारी छात्रों और सेना के समर्थन के बाद अब वे बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख बन गए हैं. मोहम्मद यूनुस को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद ने शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने बधाई संदेश में कहा – उम्मीद है बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
PM Modi ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार 8 अगस्त को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मोहम्मद यूनुस को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर लिखा, “प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियाँ संभालने पर मेरी शुभकामनाएँ. हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति में शीघ्र वापसी की उम्मीद करते हैं. भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए हमारे दोनों लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
गौरतलब है कि नौकरियों में आरक्षण विवाद और भारी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे अपना देश छोड़कर भारत चली आयी. इसके बाद मंगलवार को मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था. गुरुवार 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने आधिकारिक रूप से सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है.