मुख्य बातें

आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार सुबह गाजा से इजराइल के पर हमले शुरू कर दिये, इस हमले से इजरायल बौखला गया और उसने युद्ध की घोषणा कर दी है. एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं इस हमले में 250 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हमले से नाराज इजरायल सरकार के रक्षा मंत्री ने घोषणा कर दी है कि युद्ध छिड़ गया है. उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इजराइल जीतेगा. गौरतलब है कि गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों से गंभीर तनाव व्याप्त है. अब जबकि हमास ने इजरायल पर हमला किया है स्थिति और भी गंभीर हो गई है.