Google बंद हो जाएगा क्या? डोनाल्ड ट्रंप के दावे में कितना दम
Google को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बड़ा दावा किया गया है. जानें उन्होंने क्या कहा
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/google-may-shut-down_donald-trump-claim-1024x683.jpg)
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच एक खबर है कि ट्रंप से जुड़ी खबरों और तस्वीरों पर बैन लगाने संबंधी खबरों को लेकर गूगल पर उन्होंने निशाना साधा है. ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गूगल का रवैया बहुत खराब रहा है. बहुत गैर-जिम्मेदाराना उनका रवैया रहा है. मुझे लगता है कि गूगल बंद होने की कगार पर पहुंचने वाला है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस (अमेरिकी संसद) इसे स्वीकार करेगी. गूगल को अलर्ट रहना चाहिए.
डोनाल्ड ट्रंप के आरोप पर क्या कहा गूगल ने
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि गूगल पर पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान उन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में कोई तस्वीर या अन्य सामग्री सर्च करना करीब असंभव है. हालांकि, गूगल ने पूर्व राष्ट्रपति के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी राय रखी. इसमें उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, ‘एक्स’ पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि सर्च इंजन चुनिंदा शब्दों को ‘सेंसर’ कर रहा है. यही नहीं उनके द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन पर ‘बैन’ लगाया जा रहा है.
Read Also : US Presidential Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप को मार्क जुकरबर्ग ने घुमाया फोन, हुई ये खास बात
गूगल ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा है. हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं. ये पोस्ट हमारे ‘ऑटोकंप्लीट’ फीचर से संबंधित हैं, जो आपका समय बचाने के लिए आपके मन में चल रहे सवालों के बारे में अंदाजा लगाता है. गूगल ने साफ किया था कि ‘ऑटोकंप्लीट’ पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े सवालों के संबंध में कोई अंदाजा नहीं लगा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें राजनीतिक हिंसा से जुड़ी सामग्री को अलग करने की व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था पुरानी हो चुकी है.
गूगल निकाल रहा है समस्या का सामाधान
गूगल ने कहा था कि पेनसिल्वेनिया में हुए भयावह घटनाक्रम के बाद इससे जुड़े संभावित सवाल ‘सर्च’ के ऑपशन में नजर आने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गूगल ने कहा था, समस्या की तरफ ध्यानाकर्षित किए जाने के बाद उसने सुधार किया जा रहा है. नये फीचर लाए जा रहे हैं.
(इनपुट पीटीआई)