HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
PM Modi G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे पीएम मोदी ने यूरोपिय देशों को नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने यूरोपिय संघ के नेताओं के साथ धरती की हरियाली, कोरोना संक्रमन और व्यापार समेत कई और मुद्दों पर बात की. यूरोपियों देशों के प्रतिनिधि के साथ पीएम मोदी ने आपसी रिश्तों को कैसे बेहतर बनाया जाये इसपर भी चर्चा की.
पीएम मोदी के साथ बैठक में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल थे. बता दें, पीएम मोदी जी-20 की दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंचे हैं. बैठक में कारोबार, संस्कृति और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बावावा आपसी रिश्तों को भी और बेहतर बनाने पर बात हुई.
किन मुद्दों पर सम्मेलन में होगी चर्चा: गौरतलब है कि पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हैं. शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेता जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ कोरोना से डंवाडोल हुई दुनिया की अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाये इसपर चर्चा करेंगे. इसके अलावा कई और मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हो सकता है. जिसमें परस्पर आर्थिक सहयोग कर कैसे विकास किया जाये इसपर भी बात होगी.
पीएम ने कहा बैठक को बताया शानदार: यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बैठक को पीएम मोदी ने शानदार बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन के साथ बैठक शानदार रही. हमने कारोबार, वाणिज्य, संस्कृति और पर्यावरण सहित भारत-ईयू मित्रता को और और मजबूत करने पर गहन चर्चा की. वहीं, इस कड़ी में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष मिशेल ने भी ट्वीट कर हरित बदलाव में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दिया.
Posted by: Pritish Sahay