मिस्र में मिनीबस के नहर में गिरने से 22 लोगों की मौत, 7 घायल

बताया जा रहा है कि मिनीबस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें छात्रों का ग्रुप भी शामिल है. मौके पर 18 एम्बुलेंस को लगाया गया है. घायलों को दो अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है मरने वालों में 6 महिलायें और तीन बच्चे भी शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2022 10:44 PM
an image

मिस्र में एक मिनीबस के नहर में गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 7 अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह हादसा मिस्र के उत्तरी डकालिया प्रांत में हुआ. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

मिनीबस में कुल 46 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि मिनीबस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें छात्रों का ग्रुप भी शामिल है. मौके पर 18 एम्बुलेंस को लगाया गया है. घायलों को दो अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है मरने वालों में 6 महिलायें और तीन बच्चे भी शामिल हैं.

Also Read: दमित्रो कुलेबा ने रूस पर ‘भूख का खेल’ खेलने का लगाया आरोप, मास्को ने यूक्रेन के जहाजों पर लगा रखी है रोक
Also Read: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी, जानिए महिला तीरंदाज का VIDEO क्यों हो रहा वायरल

मुआवजे की घोषणा

हादसे की सूचना मिलने के साथ ही मुआवजे की घोषणा कर दी गयी है. सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को 100,000 मिस्र पाउंड का भुगतान किया जाएगा. जबकि अन्य पीड़ितों के परिवारवालों को 25000 पाउंड और घायलों को 5000 पाउंड दिया जाएगा.

Also Read: मालदीव में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, मृतकों में 8 भारतीय

Exit mobile version