HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली से दूरी बना ली है. उन्होंने 2025 में अपने आगामी प्रशासन में भारतीय मूल की नेता और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हेली को फिर से नियुक्त करने से इनकार कर दिया है. ट्रंप ने यह भी कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भी वापसी उनकी टीम में नहीं होगी.
जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव, बैठकों का दौर जारी
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- पूर्व राजदूत निक्की हेली या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को अपने प्रशासन में शामिल नहीं करूंगा. मैंने पहले उनके साथ काम किया. उनके काम की सराहना भी की. देश के प्रति उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर चुनावी जीत के कुछ ही दिनों बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव हो चुके हैं. वे लगातार बैठक कर रहे हैं. नया मंत्रिमंडल गठित करने के प्रयास तेज हो चुके हैं.
Read Also : क्या अमेरिका में फिर लागू होगी सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी? किसके नियुक्ती से भारतीय प्रवासियों पर मंडराया खतरा!
निक्की हेली को नए ट्रंप प्रशासन से बाहर क्यों रखा गया?
निक्की हेली और माइक पोम्पिओ दोनों को बाहर किया गया है. ऐसा करके डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को उन रिपब्लिकन से अलग कर लिया, जिन्होंने पहले यूक्रेन को अमेरिकी सहायता का समर्थन किया था. इसके अलावा, ट्रंप की पहली सरकार के पूर्व सदस्य हेली और पोम्पिओ दोनों ने हाल ही में उनकी आलोचना की थी. हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में थीं लेकिन बाद में उन्हें पीछे हटना पड़ा. चुनाव से पहले निक्की हेली ने ट्रंप के अभियान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों को अलग-थलग कर दिया गया है. अक्टूबर में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ट्रंप की रैली में वक्ताओं द्वारा की गई नस्लवादी और स्त्री-विरोधी टिप्पणियों का उल्लेख करके हेली ने निशाना साधा था.