मुख्य बातें

रूस में गृह युद्ध का मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल चुका है. वैगनर ग्रुप के आर्मी कैंप की ओर वापस लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेलारुस के दखल के बाद वैगनर ने मॉस्को कूच को रोका. वैगनर ग्रुप के चीफ ने लड़ाकों को यूक्रेन लौटने को कह दिया है. दरअसल वैगनर चीफ के सामने बेलारुस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया है. जिसमें मॉस्को की ओर से बढ़ने से रुकने का प्रस्ताव पर सहमति बढ़ी. गौरतलब है कि वैगनर ग्रुप ने रूस के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. जिसके बाद करीब 25000 सैनिक मॉस्को की ओर कूच करना शुरू कर दिया था. जिससे रूस पर गृह युद्ध का खतरा मंडराने लगा था.