HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
Bangladesh News : बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस पूर्व पीएम शेख हसीना की वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त के दौरान हुई हत्याओं की जांच आगे बढ़ रही है. भारत से ढाका हसीना के प्रत्यर्पण की भी मांग करेगा. इस बीच, बीएनपी ने तंज कसा है. पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव एडवोकेट रूहुल कबीर रिजवी ने कहा है कि यदि भारत को शेख हसीना से इतना ही लगाव है, तो उसे देश में उनके लिए दूसरा ताजमहल बनवाना चाहिए.
लालमोनिरहाट के शहीद अबुल कासिम कॉलेज मैदान में रिजवी ने कहा कि हसीना के निर्वासन से भारत बहुत दुखी है. उन्हें बांग्लादेश वापस लाने और सत्ता में फिर से स्थापित करने की साजिश कर रहा है. शहीद जिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में मुख्य अतिथि के रूप वे यहां पहुंचे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यूनुस ने कहा है कि हर हत्या के लिए न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी.
Read Also : Bangladesh News : नाहिद इस्लाम ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू खतरे में नहीं, भारत अल्पसंख्यकों की चिंता न करे
रिजवी ने कहा कि देश की जनता उस विकट परिस्थिति से अवगत हैं, जिसके तहत हमें कार्यभार संभालना पड़ा. छात्रों, श्रमिकों और जनता द्वारा जन विद्रोह किया गया. इसके बाद, फासीवादी नेता (हसीना) भाग गईं, जिससे देश में कोई भी सरकार नहीं रह गई थी. इस दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया, जिससे भयावह स्थिति पैदा हो गई. अब हम सभी नया बांग्लादेश बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. जुलाई-अगस्त के विद्रोह के बाद, हमें एक ऐसा देश विरासत में मिला, जो पूरी तरह से अव्यवस्थित था.